15 दिवसीय महिला चेतना यात्रा का हुआ आगाज


15 दिवसीय महिला चेतना यात्रा का हुआ आगाज

अखिल भारतीय नववर्श समारोह समिति, नगर निगम एवं आलोक संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले तीन नववर्श महोत्सव के कार्यक्रमों का आगाज यहाँ महिला जन चेतना यात्रा के शुभारम्भ से हुआ।

 

15 दिवसीय महिला चेतना यात्रा का हुआ आगाज

अखिल भारतीय नववर्श समारोह समिति, नगर निगम एवं आलोक संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले तीन नववर्श महोत्सव के कार्यक्रमों का आगाज यहाँ महिला जन चेतना यात्रा के शुभारम्भ से हुआ। उक्त जानकारी देते हुये अखिल भारतीय नववर्श समारोह समिति के राश्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि महिलाओं में जन चेतना जगाने की दृश्टि से एवं अधिक से अधिक महिलाओं को त्रिवेणी संगम और सप्त ज्योति यात्रा में जोड़ने के लिये चेतना यात्रा का आगाज महिला संयोजक मीनाक्षी नाहर के नेतृत्व में यहाँ आलोक हिरण मगरी के प्रांगण में किया गया।

कार्यक्रम के उद्घाटनकर्त्ता नगर निगम के सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जगदीष मेनारिया थे जबकि विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण मोची थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय नववर्श समारोह समिति के राश्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने की। इस अवसर पर सप्त ज्योति का समागम षोभायात्रा एवं महिला चेतना यात्रा के पत्रक का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम का परिचय देते हुये नववर्श समारोह के जिलाध्यक्ष कृश्णकान्त कुमावत ने कहा कि 15 दिवसीय कार्यक्रम में महिलाओं को जोड़ने के लिये गांव-गांव, ढाणी-ढाणी भी यह चेतना यात्रा जायेगी जिससे त्रिवेणी संगम पर अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी हो सके तथा जगदीष चौक से गणगौर घाट तक निकलने वाली सप्त ज्योति कलष यात्रा में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी सुनिष्चित करने का संकल्प लिया गया।

डॉ. कुमावत ने इस अवसर पर बोलते हुये कहा कि महिला चेतना यात्रा के अन्तर्गत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, षोचालय निर्माण, पेड़ लगाओं, पानी बचाओं, बिजली बचाओं जैसे मुदे् पर विषेश आग्रह और षपथ पत्र भरवायें जायेगे।

इन सारे बातों को सम्मिलित करते हुये महिलाओं से सम्पर्क अभियान की षुरूआत की गयी। इसी क्रम में आज मीनाक्षी नाहर के नेतृत्व में घंटाघर, हाथीपोल, जगदीष चौक,भटियानी चौहटा क्षेत्र में सम्पर्क किया गया।

इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति को नगर निगम द्वारा दिये गये सहयोग की जानकारी दी गयी तथा आगामी दिनों दूधतलाई पर होने वाले स्वागतम् 2072 के बारे में भी व्यापक चर्चा की गयी। कार्यक्रम में आभार षषांक टांक ने व्यक्त किया। प्रारम्भ में कार्यक्रम संयोजक मीनाक्षी नाहर ने स्वागत किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags