15 वर्षीय बालिका लापता जबकि एक बालक लावारिस हालत में मिला
चाइल्ड लाइन से प्राप्त सूचनानुसार उदयपुर के आजाद नगर खेमपुरा क्षेत्र से 15 वर्षीय शमीम बनों गत 9 नवंबर से घर से लापता है। बालिका के पिता का नाम अनवर हुसैन व माता का नाम जमीला बानो है। बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट प्रतापनगर थाने में दर्ज करवाई जा चुकी है। जबकि एक 7 वर्षीय रमेश नामक बालक 4 दिसंबर को ऋषभदेव कल्याणपुर क्षेत्र में लावारिस हालत में घुमता हुआ मिला। बालक ने नीले रंगी की जीन्स व पीले रंग का टी-शर्ट पहन रखा है।चाइल्ड लाइन समन्यक विमला चौहान ने बताया कि उपरोक्त लापता बालिका एवं लावारिस हालत में पाए गए बालक के संदर्भ में कोई भी जानकारी मिलने पर निःशुल्क फोन सेवा 1098 अथवा चाइल्ड लाइन कार्यालय नंबर 0294-2453442/47 पर सूचित कर सकते हैं।
चाइल्ड लाइन से प्राप्त सूचनानुसार उदयपुर के आजाद नगर खेमपुरा क्षेत्र से 15 वर्षीय शमीम बनों गत 9 नवंबर से घर से लापता है। बालिका के पिता का नाम अनवर हुसैन व माता का नाम जमीला बानो है। बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट प्रतापनगर थाने में दर्ज करवाई जा चुकी है।
जबकि एक 7 वर्षीय रमेश नामक बालक 4 दिसंबर को ऋषभदेव कल्याणपुर क्षेत्र में लावारिस हालत में घुमता हुआ मिला। इस बालक की गुमशुदगी की रिपोर्ट खेरवाड़ा थाने में दर्ज करवाई गई है। खेरवाड़ा के गांव मगरा में रहने वाला रमेश अपने परिजन एवं घर में स्पष्ट नहीं बता पा रहा है। बालक ने नीले रंगी की जीन्स व पीले रंग का टी-शर्ट पहन रखा है।
चाइल्ड लाइन समन्यक विमला चौहान ने बताया कि उपरोक्त लापता बालिका एवं लावारिस हालत में पाए गए बालक के संदर्भ में कोई भी जानकारी मिलने पर निःशुल्क फोन सेवा 1098 अथवा चाइल्ड लाइन कार्यालय नंबर 0294-2453442/47 पर सूचित कर सकते हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal