सकल जैन समाज का 16वां सामूहिक विवाह 26 को
श्री महावीर युवा मंच संस्थान एवं सामूहिक विवाह समारोह समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले सकल जैन समाज का 16वां सामूहिक विवाह का प्रथम निमंत्रण बोहरा गणेश जी को अर्पित कर उन्हें विवाह समारोह निर्विघ्र सम्पन्न कराने की कामना की।
श्री महावीर युवा मंच संस्थान एवं सामूहिक विवाह समारोह समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले सकल जैन समाज का 16वां सामूहिक विवाह का प्रथम निमंत्रण बोहरा गणेश जी को अर्पित कर उन्हें विवाह समारोह निर्विघ्र सम्पन्न कराने की कामना की।
बुधवार को मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत, संस्थान अध्यक्ष लोकेश कोठारी, महामंत्री चंद्रशेखर चित्तौड़ा, विवाह समारोह समिति के संयोजक श्याम नागौरी, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती विजयलक्ष्मी गलुंडिया, मंत्री प्रमिला दलाल, संस्थान उपाध्यक्ष संजय खाब्या, चंद्रप्रकाश चोरडिय़ा, कोषाध्यक्ष नीतिन लोढ़ा ने बोहरा गणेश जी मंदिर जाकर भगवान की विधि-विधान अनुसार पूजा-अर्चना की और पीले चावल के साथ सामूहिक विवाह का प्रथम निमंत्रण पत्र भगवान को अर्पित करते हुए सामूहिक विवाह में आमंत्रित किया और 16वां सामूहिक विवाह धूमधाम से निर्विघ्र सम्पन्न कराने की कामना की।
मुख्य संरक्षक फत्तावत ने बताया कि इसके साथ ही सामूहिक विवाह के निमंत्रण पत्रों का वितरण भी प्रारम्भ कर दिया गया है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी सोमवार को 16वें सामूहिक विवाह के लिए वर-वधुओं का पंजीयन का प्रारम्भ कर दिया गया है जो 21 जनवरी तक जारी रहेगा वर एवं वधु का पंजीयन शुल्क 11-11 हजार रूपये रखा गया है। अब तक बाहर जोड़ों का पंजीयन कर दिया गया। इस वर्ष सामूहिक विवाह एवं अलंकरण समारोह भूपालपुरा ग्राउण्ड पर आयोजित किया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal