जिले की आठ विधानसभाओं के लिए 17.13 लाख करेंगे मताधिकार का प्रयोग


जिले की आठ विधानसभाओं के लिए 17.13 लाख करेंगे मताधिकार का प्रयोग

विधानसभा आमचुनाव के तहत एक दिसम्बर को होने वाले मतदान में जिले की आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 17 लाख 13 हजार 155 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

 
जिले की आठ विधानसभाओं के लिए 17.13 लाख करेंगे मताधिकार का प्रयोग

विधानसभा आमचुनाव के तहत एक दिसम्बर को होने वाले मतदान में जिले की आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 17 लाख 13 हजार 155 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष पेडणेकर ने बताया कि एक दिसम्बर को होने वाले मतदान के लिए 29 नवम्बर को प्रात: 8 बजे झाडोल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान दल रेलवे ट्रेनिंग स्कूल से तथा सलुम्बर विधानसभा के लिए दल राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राउण्ड से रवाना होंगे।

इसी तरह से 30 नवम्बर को प्रात: 8 बजे गोगुन्दा व वल्लभनगर तथा प्रात: 11 बजे मावली एवं उदयपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए दल रेलवे ट्रेनिंग स्कूल से तथा इसी दिन प्रात: 8 बजे खेरवाडा एवं प्रात: 11 बजे उदयपुर ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान दल राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राउण्ड से रवाना होंगे।

ग्यारह एरिया मजिस्ट्रेट एवं 196 सेक्टर ऑफिसर्स नियुक्त

निर्वाचन में इस बार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रवार एक-एक एरिया मजिस्ट्रेट एवं 196 सेक्टर ऑफिसर्स नियुक्त किये गये है। चुनावी गतिविधियों पर कडी नजर रखने के लिए इस बार चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 10 सहायक व्यय पर्यवेक्षक एवं सभी आठों विधानसभाओं के लिए एक-एक स्थिर जांच दल, उडन दस्ते एवं वीडियो निगरानी दल तैनात किये गये है।

चैक पोस्ट स्थापित

चुनाव के लिए मतदान दलों एवं चुनाव कार्यो के लिए जिलेभर के महत्पपूर्ण स्थलों पर 35 चैक पोस्ट स्थापित की गयी है।

मतदान सामग्री के लिए काउण्टर

मतदान दलों के प्रस्थान स्थल पर ईवीएम, मतदाता सूचीयां, बैग्ज, वाहन आवंटन, कैमरा आदि के लिए अलग-अलग काउण्टर स्थापित किये गये है। मतदान के पश्चात सभी विधानसभाओं के मतदान दल उन्हीं स्थानों पर पुन: ईवीएम एवं सामग्री लेकर पहुंचेंगे जहाँ से रवाना हुए है।

मतदान दलों के लिए आवास व्यवस्था

मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों को प्रात: 8 बजे रवानगी स्थल पर उपस्थित होना होगा। दूरदराज से आने वाले कार्मिकों के लिये किसान भवन, चम्पालाल धर्मशाला, एग्रीकल्चर गेस्ट हाउस, पंचवटी सामुदायिक भवन, सुखडिया गेस्ट हाउस, विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय अशोक नगर, झूलेलाल भवन (शक्तिनगर), सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल एव जैन धर्मशाला, हाथीपोल में ठहरने की व्यवस्था की गई है। ये दल मतदान सामग्री जमा कराने के बाद भी इन स्थलों का प्रयोग कर सकेंगे।

मतदान से 48 घण्टे पूर्व नहीं दे सकेगा मीडिया चुनाव निष्कर्ष

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आमचुनाव के दौरान मतदान तिथि से 48 घण्टे पूर्व तक आरपी एक्ट 1951 की धारा 126 के अनुसार चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार का जनसभा, केबल प्रसारण या किसी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक मीडिया, रेडियो पर प्रसारण करना या प्रचार-प्रसार करना दण्डनीय अपराध माना गया है।

आरपी एक्ट की धारा में प्रेस का यह दायित्व निर्धारित किया गया है कि वह चुनाव के दौरान चुनाव एवं उम्मीद्वार के बारे में तथ्यात्मक जानकारी दे, किसी भी प्रकार की साम्प्रदायिक भावनाओं को भडकाने संबंधी सामग्री से चुनाव नियमों के तहत अपने आप को पृथक रखे साथ ही प्रेस झूठे, तथ्यों से परे, वक्तव्य न दे जिससे प्रत्याशी का चरित्र हनन होता हो।

प्रेस प्रत्याशी या पार्टी से किसी भी प्रकार की वित्तिय सहायता नहीं ले। प्रेस व्यक्ति विशेष, प्रत्याशी या पार्टी की वार्ता भी प्रस्तुत नहीं करे जिससे बाद में दूसरे प्रत्याशी या पार्टी द्वारा मतभेद हो।

इसके अलावा प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया को समय-समय पर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेशों एवं निर्देशों की पालना भी सुनिश्चित करनी होगी।

महत्वपूर्ण है मतदान पर्ची

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार 14वीं विधानसभा गठन के लिये हो रहे आमचुनाव के दौरान मतदाताओं के लिए फोटो युक्त मतदाता पर्ची निर्वाचन विभाग द्वारा मुहैया कराई गई है। यह मतदाता पर्ची मतदान केन्द्र पर मतदाता की पहचान का दस्तावेज भी होगी।

यह वोटर स्लिप रिटर्निंग अधिकारी या बीएलओ के हस्ताक्षर से जारी की हुई मान्य होगी। मतदाताओं को वोटर स्लिप्स का वितरण बूथ लेवल अधिकारियों के मार्फत किया गया है।

वोटर स्लिप की अतिरिक्त फोटो प्रति मतदान दिवस को मतदान केन्द्र के बाहर स्थापित मतदाता सहायता केन्द्र पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।

ईवीएम पर हृह्रञ्ज्र का बटन

निर्वाचन आयोग ने ईलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के पैनल में उम्मीदवारों के नाम की भांति ही ‘इनमें से कोई नहीं’ का चिन्ह शामिल किया है। यह चिन्ह ईवीएम पर प्रयुक्त होने वाले मतपत्रों पर भी मुद्रित होगा और यह बटन ईवीएम में अन्तिम वोंटिंग ऑप्शन होगा।

ईवीएम की कार्यप्रणाली की जानकारी देने के लिए मतदान केन्द्रों पर चलाये जा रहे प्रायोगिक प्रदर्शन शिविरों के दौरान भी इस बाबत जानकारी देने के लिए निर्देश प्रशिक्षण कार्मिकों को दिये गये है।

दृष्टिहीन मतदाता ब्रेल लिपि के माध्यम से कर सकेंगे मतदान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर द्वारा विधान सभा चुनाव के दौरान दृष्टिहीन मतदाताओं को ब्रेल लिपि के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान करने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिये है।

प्रत्याशियों की अंतिम सूची तैयार होने के बाद डमी बेलेट शीट का मुद्रण किया जायेगा । इस कार्यवाही के संबंध में पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को मास्टर टे्रनर्स द्वारा प्रशिक्षित किया गया है।

सर्वाधिक 2.34 लाख मतदाता खेरवाड़ा में

उदयपुर जिले की कुल 8 विधानसभाओं में से गोगुन्दा, झाडोल, खेरवाडा, उदयपुर ग्रामीण एवं सलुम्बर विधानसभा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है जबकि उदयपुर, मावली एवं वल्लभनगर विधानसभा अनारक्षित सीटे है।

14वीं विधानसभा आमचुनाव के लिए इस बार जिले के 17 लाख 13 हजार 155 मतदाता चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे, इसमें 8 लाख 80 हजार 289 पुरूष एवं 8 लाख 32 हजार 866 महिला मतदाता है।

सर्वाधिक 2 लाख 34 हजार 589 मतदाता खेरवाडा विधानसभा में है इसमें एक लाख 20 हजार 443 पुरूष एवं एक लाख 14 हजार 146 महिलाएं है। जबकि सबसे कम एक लाख 97 हजार 743 मतदाता झाडोल में है। इनमें से एक लाख एक हजार 537 पुरूष एवं 96 हजार 206 महिलाएं है।

गोगुन्दा विधानसभा में कुल 2 लाख 6 हजार 465 में से एक लाख 6 हजार 254 पुरूष एवं एक लाख 211 महिलाएं है। इसी तरह से उदयपुर ग्रामीण में 2 लाख 9 हजार 427 मतदाताओं में से एक लाख 8 हजार 164 पुरूष एवं एक लाख एक हजार 263 महिलाएं, उदयपुर में 2 लाख 2 हजार 583 मतदाताओं मे से एक लाख 3 हजार 917 पुरूष एवं 98 हजार 666 महिलाएं, मावली के कुल 2 लाख 6 हजार 869 मतदाताओं में से एक लाख 6 हजार 432 पुरूष व एक लाख 437 महिलाएं, वल्लभनगर के 2 लाख 21 हजार 764 मतदाताओं में से एक लाख 13 हजार 81 पुरूष व एक लाख 8 हजार 683 महिलाएं तथा सलुम्बर विधानसभा क्षेत्र के कुल 2 लाख 33 हजार 715 मतदाताओं में से एक लाख 20 हजार 461 पुरूष तथा एक लाख 13 हजार 254 महिला मतदाता है।

375 सर्विस मतदाता

जिले में 375 सर्विस मतदाता है इनमें से 230 पुरूष एवं 145 महिलाएं है। सर्वाधिक 153 सर्विस मतदाता खेरवाडा विधानसभा क्षेत्र में है।

आठ विधानसभाओं के लिए 2 हजार 26 मतदान केन्द्र

जिले की आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में इस बार एक दिसम्बर को होने वाले मतदान के लिए 2 हजार 26 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है। इनमें गोगुन्दा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 257 मतदान केन्द्र, झाडोल में 257, खेरवाडा में 291, उदयपुर ग्रामीण में 231, उदयपुर 218, मावली 236, वल्लभनगर में 266 एवं सलुम्बर में 270 मतदान केन्द्र बनाए गए है।

आठ विधानसभा के लिए 60 प्रत्याशी मैदान में

जिले की आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 60 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इसमें सर्वाधिक दस प्रत्याशी उदयपुर विधानसभा क्षेत्र में है जबकि सबसे कम चार प्रत्याशी गोगुन्दा क्षेत्र में है।

झाडोल में 9, खेरवाडा में 6, उदयपुर ग्रामीण में 5, मावली में 9, वल्लभनगर में 8 एवं सलुम्बर विधानसभा क्षेत्र में 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

प्रेस नोट

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags