17वीं राष्ट्रीय पैरा स्वीमिंग चैम्पियनशिप सम्पन्न


17वीं राष्ट्रीय पैरा स्वीमिंग चैम्पियनशिप सम्पन्न

मेवाड़ की धरती पर आकर देशभर के दिव्यांगों ने जो प्रतिभा दिखाई है उससे पूरा मेवाड़ गौरवान्वित हुआ है। उदयपुर में पदक जीतने वाले दिव्यांग खिलाड़ी पूरे विश्वभर में भारत का नाम ऊंचा करेंगे। ये विचार गृहमंत्री गुंलाबचंद कटारिया ने बतौर मुख्य अतिथि भारतीय पैरालिम्पिक कमेटी, नारायण सेवा संस्थान, पैरा स्पोट्र्स एसोसिएशन राजस्थान एवं महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 17वीं राष्ट्रीय पैरा स्वीमिंग चैम्पियनशिप के समापन समारोह में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से पूरे देश में मेवाड़ का नाम रोशन हुआ है।

 
17वीं राष्ट्रीय पैरा स्वीमिंग चैम्पियनशिप सम्पन्न

मेवाड़ की धरती पर आकर देशभर के दिव्यांगों ने जो प्रतिभा दिखाई है उससे पूरा मेवाड़ गौरवान्वित हुआ है। उदयपुर में पदक जीतने वाले दिव्यांग खिलाड़ी पूरे विश्वभर में भारत का नाम ऊंचा करेंगे। ये विचार गृहमंत्री गुंलाबचंद कटारिया ने बतौर मुख्य अतिथि भारतीय पैरालिम्पिक कमेटी, नारायण सेवा संस्थान, पैरा स्पोट्र्स एसोसिएशन राजस्थान एवं महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 17वीं राष्ट्रीय पैरा स्वीमिंग चैम्पियनशिप के समापन समारोह में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से पूरे देश में मेवाड़ का नाम रोशन हुआ है।

तीन दिन चली प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की टीम चैम्पियन रही। पश्चिम बंगाल दूसरे व कर्नाटक तीसरे स्थान पर रहा। छत्तीसगढ चौथे, हरियाणा पांचवें तथा राजस्थान छठे स्थान पर रहा।

प्रतियोगिता के परिणाम :

भारतीय पैरालिम्पिक कमेटी, नारायण सेवा संस्थान, पैरा स्पोट्र्स एसोसिएशन राजस्थान एवं महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में चल रही 17वीं राष्ट्रीय पैरा स्वीमिंग चैम्पियनशिप के अंतिम दिन मंगलवार को विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ठ तैराकी का प्रदर्शन कर पदक अपने नाम किए।

नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि 100 मीटर बटर फ्लाई मेन्स एस-6 में कर्नाटक के विश्वास के एस प्रथम, तमिलनाडु के यू अरूल राजू द्वितीय, एस-7 में महाराष्ट्र के सूयशनारायण जादव प्रथम, हरियाणा के मीठीचंद द्वितीय, कनार्टक के प्रमोधा ए एस तृतीय, एस-8 में कनार्टक के शरथ एम गायकवाड़ प्रथम, पीसीआई आंध्रप्रदेश के वी सू्रजन द्वितीय, हरियाणा के पवन कुमार तृतीय रहे। एस-9 में राजस्थान के जगदीशचंद्र तेली प्रथम, कर्नाटक के राजेश जी सिंधे द्वितीय, पीसीआई चंडीगढ के उपदेश कुमार तृतीय, एस-10 में महाराष्ट्र के चेतन गिरधर रोत प्रथम, हरियााणा के गुरमेहरसिंह द्वितीय, छत्तीसगढ़ के रमेशा केवरात तृतीय रहे। जूनियर बॉयज एस-8 में कर्नाटक के श्रीधर एन मलागी प्रथम, महाराष्ट्र के अतर अफरीद मुक्तर द्वितीय, एस-9 में पश्चिम बंगाल के अमरतिया चक्रवती प्रथम, कर्नाटक के साहिल राजाराम जाधव द्वितीय, एस-10 में कर्नाटक के स्वातिक एन पाटिल प्रथम, महाराष्ट्र के अंश देवेन्द्र पिल्लई द्वितीय, छत्तीसगड़ के सोमेश्वर तृतीय रहे।

17वीं राष्ट्रीय पैरा स्वीमिंग चैम्पियनशिप सम्पन्न

100 मीटर बटर फ्लाई विजुअल एम्पायर्ड मेन्स एस-11 में पश्चिम बंगाल के असित मंडल प्रथम, छत्तीसगढ़ के सुरेशकुमार मधुकर द्वितीय, जूनियर बॉयज में एस-11 में पश्चिम बंगाल के अली इमाम प्रथम, महाराष्ट्र के आर्यन बालचंद्रन जोशी द्वितीय विजेता घोषित किये गये।

100 मीटर बटर फ्लाई महिला वर्ग एस-6 में महाराष्ट्र की मार्लिन गिरोल्ड डेमेलो प्रथम, एस-9 में छत्तीसगढ़ की अंजानी पटेल प्रथम, छत्तीसगढ़ की अनिता मधुकर द्वितीय, एस-10 में महाराष्ट्र की गीतांजलि चौधरी प्रथम, दिल्ली की डोली द्वितीय, जूनियर गल्र्स एस-9 में तमिलनाडु की एस आर तेजस्वनी प्रथम, एस-10 में केरला की अंजना शाहजी ए एस प्रथम, सब जूनियर गल्र्स एस-6 में कर्नाटक की पंकजा रिवांकर प्रथम, एस-10 में हरियाणा की देवांशी प्रथम रही।

200 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में मेन्स एसएम-11 में छत्तीसगढ़ के सुरेशकुमार मधुकर प्रथम, एसएम-12 में पीसीआई बीएसएफ के अमरकुमार संतरा प्रथम, पश्चिम बंगाल के अनिरूद्ध कौल द्वितीय, सब जूनियर बॉयज एसएम-12 में पश्चिम बंगाल के क्रिटीबोस महत्तो प्रथम रहे। महिला वर्ग के एमएम-7 में मध्यप्रदेश की रजनी झा प्रथम, एसएम-9 में राजस्थान की किरण टांक प्रथम, एसएम-10 में दिल्ली की डोली प्रथम, जूनियर गल्र्स एसएम-9 में तमिलनाडु की एसआर तेजस्वीनी प्रथम, सब जूनियर गल्र्स एसएम-9 में महाराष्ट्र की सरस्वती वी नाकोड़े प्रथम, एसएम-11 में महाराष्ट्र की कंचनमाला डी पांडे प्रथम रहीं।

50 मीटर फ्री स्टाइल मेन्स एस-1 में कर्नाटक के मोइन एम जुनैदी प्रथम, एस-3 में तमिलनाडु के जस्टिन विजय जेसुदास प्रथम, बिहार के पुरुषोत्तम द्वितीय, एस-4 में गुजरात के जागिर ठाकेर प्रथम, मध्यप्रदेश के आशिष शिवहरे द्वितीय, दिल्ली के दिपेन्द्र तृत्तीय, एस-5 में पीसीआई आंध्रप्रदेश के ए लक्ष्मणाराव प्रथम, बिहार के मोहम्मद शम्स आलम शेख द्वितीय, हरियाणा के जगदीश कुंडु तृतीय, एस-6 में राजस्थान के अजीबोर रहमान मोल्ला प्रथम, पश्चिम बंगाल के उबेदिल इस्लाम द्वितीय, पीसीआई आंध्रप्रदेश के एम डी करिमुल्ला तृतीय, एस-7 में महराष्ट्र के श्यामनारायण जाधव प्रथम, महाराष्ट्र के जाधव अभिषेक बाबासाहेब द्वितीय, हरियाणा के नवरनकुमार तृतीय रहे। एस-8 में कर्नाटक के पुनीत नंदकुमार प्रथम, गुजरात के जयनिश सारंग द्वितीय, छत्तीसगढ़ के राजेन्द्र यादव तृतीय, एस-9 में छत्तीसगढ़ के जनताराम पनीका प्रथम, कर्नाटक के अशरे दिनेश द्वितीय तथा मध्यप्रदेश के सचिन वर्मा तृतीय रहे। एस-10 में हरियाणा के स्वप्निल एस पाटिल प्रथम, पंजाब के गुरुकमलसिंह द्वितीय, छत्तीसगढ़ के रमेशा केवार्ट तृतीय।

जूनियर बॉयज एस-3 में महाराष्ट्र के कार्तिक सचिन काले प्रथम, एस-5 में महाराष्ट्र के अथर्व घनश्याम मारने प्रथम, पचिम बंगाल के कृष्णा जयसवाल द्वितीय, एस-6 में महाराष्ट्र के तुषार अभिजीत नलवाड़े प्रथम, एस-8 में महाराष्ट्र के अत्तार अफरीद मुक्तार प्रथम, एस-9 में पश्चिम बंगाल के अमरतिया चक्रवती प्रथम, महाराष्ट्र के कपाड़े प्रथमेश सांभाजी द्वितीय, पश्चिम बंगाल के श्यान पारूई तृतीय, एस-10 में हरियाणा के आशिष प्रथम, मध्यप्रदेश के रिसर्च पाराशर द्वितीय, कर्नाटक के समरूद्ध मंडी तृतीय। सब जूनियर बॉयज एस-5 में महाराष्ट के यश अजीत धनपुने प्रथम, एस-6 में कर्नाटक के शुभम नारायण प्रथम, छत्तीसगढ़ के रोहित द्वितीय, पश्चिम बंगाल के देवाशीष डे तृतीय, एस-8 में कर्नाटक के तेजस एन प्रथम, केरला के जीवा शिवांग एस द्वितीय, कर्नाटक के नवीन वी तृतीय, एस-9 में कर्नाटक के ध्यान कश्यप एनएम प्रथम, महाराष्ट्र के कुराने सुमित राजेन्द्र, महाराष्ट के आदित्य ए पाटिल तृतीय, एस-10 में कर्नाटक के नक्षत्र नायका प्रथम रहे।

100 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा सब जूनियर एसएम-7 में कर्नाटक के गोपीचंद प्रथम, एसएम-9 में कर्नाटक के ध्यान कश्यप एनएम प्रथम, एसएम-10 में कर्नाटक के योजित एन प्रथम रहे। 200 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा मेन्स-एसएम-6 में कर्नाटक के रघुवेन्द्र आर अनावरकर प्रथम, कर्नाटक के विश्वास के एस द्वितीय, तमिलनाडु के यू अरूल राजू तृतीय, एसएम-7 में महाराष्ट्र के सुयशनारायण जाधव प्रथम, महाराष्ट्र के जाधव अभिषेक बाबासाहेब द्वितीय, कर्नाटक के प्रमोधा ए एस तृतीय, एसएम-8 मेें कर्नाटक के पुनीत नंदकुमार प्रथम, कर्नाटक के शरथ एम गायकवाड़ द्वितीय, गुजरात के जयनिश सारंग तृतीय, एसएम-9 में राजस्थान के जगदीशचंद्र तेली प्रथम, बिहार के गजेन्द्र साहनी द्वितीय, कर्नाटक के राजेश जी सिंदे तृतीय, एसमएम-10 में पश्चिम बंगाल के रिमो शाहा प्रथम, हरियाणा के गुरमेहरसिंह द्वितीय, दिल्ली के संदीपकुमार मोर्य तृतीय रहे। जूनियर बॉयज एसएम-8 में महाराष्ट्र के अतर अफरीद मुक्तार प्रथम, एसएम-9 में कर्नाटक के अमोल पी कामेल प्रथम, गुजरात के अबिजोर डोडिया द्वितीय, पश्चिम बंगाल के श्याम परुई तृतीय, एसएम-10 में कर्नाटक के स्वातिक एन पाटिल प्रथम, पश्चिम बंगाल के मेहदाब प्रजापति द्वितीय रहे। सब जूनियर बॉयज एस-6 में मध्यप्रदेश के अब्दुल कादिर इंदौरी प्रथम, एस-7 में कर्नाटक के गोपीचंद प्रथम, एस-8 में छत्तीसगढ़ के प्रिंतेश सिंह प्रथम रहे। व्यक्तिगत स्पद्र्धा महिला चार गुणा सौ मीटर में राजस्थान प्रथम, कर्नाटक द्वितीय, महाराष्ट्र तृतीय, पुरुष वर्ग में कर्नाटक प्रथम, पश्चिमी बंगाल द्वितीय और महाराष्ट्र तृतीय रहे।

इस पूरी प्रतियोगिता में तीन दिनों तक हीरो बने रहे मोईन जुनैद कटारिया के हाथों स्वागत के लिए जब मंच पर आए तो नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत भैया ने उन्हें गोद में उठा लिया। जुनैद ने कहा कि प्रशांत भैया की गोद में आकर अपने आप को धन्य मान रहे हैं। इससे पूर्व प्रशांत भैया ने जुनैद को तरणताल से भी गोद में उठाकर बाहर निकाला। इस पर जुनैद ने कहा कि सर मेरी वजह से आप पूरे भीग गए हैं, कपडे बदल लीजिए। इस पर प्रशांत ने कहा कि मैं पानी में नहीं अमृत में भीगा हूं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags