मालवा अधिवेशन में 18 तपस्वियों का हुआ सम्मान
अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान का मालवा अधिवेशन एवं तपस्वी सम्मान समारोह प्रतापगढ़ स्थित सोहन पैलेस में आयोजित किया गया। जिसमें 18 तपस्वियों का सम्मान किया गया। संस्थान परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि उद्योगपति एवं समाजसेवी अशोक कुमार नरसिंहपुरा, विशिष्ट अतिथि कृषि मण्डी व्यापार मण्डल प्रतापगढ के अध्यक्ष शांतिलाल जैन एवं कार्यक्रम अध्यक्ष परम मुनि भक्त एवं समाजसेवी इन्द्रमल पटवा व कार्यक्रम संयोजक चांदमल जैन ‘चन्दु’ थे।
अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान का मालवा अधिवेशन एवं तपस्वी सम्मान समारोह प्रतापगढ़ स्थित सोहन पैलेस में आयोजित किया गया। जिसमें 18 तपस्वियों का सम्मान किया गया। संस्थान परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि उद्योगपति एवं समाजसेवी अशोक कुमार नरसिंहपुरा, विशिष्ट अतिथि कृषि मण्डी व्यापार मण्डल प्रतापगढ के अध्यक्ष शांतिलाल जैन एवं कार्यक्रम अध्यक्ष परम मुनि भक्त एवं समाजसेवी इन्द्रमल पटवा व कार्यक्रम संयोजक चांदमल जैन ‘चन्दु’ थे।
समारोह में प्रतापगढ समाज के अध्यक्ष सुरेश कुमार सेठ एवं महामंत्री पंकज ‘भास्कर’ कलशधर व यशकीर्ति भट्टारक गुरूकुल के ट्रस्टी एवं नीमच, मन्दसौर, इन्दौर, दलोदा, नान्दवेल, सुहागपुरा, ढाढर, जांजली, रतलाम, खेरोट के अध्यक्ष मंत्री ने भी कई सुझाव दिये।
ये तपस्वी हुए सम्मानित – संस्थान परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन ने बताया कि समारोह में तपस्वी सम्मान में 32 उपवास करने वाले चांदमल जैन अरनोद, श्रीमती चन्दाबाई जैन प्रतापगढ, एवं 10 उपवास करने वालों में सूरजमल जैन प्रतापगढ, संजय कुमार जैन प्रतापगढ़, श्रीमती मिनाक्षी जैन सिहोर, मुकेश जैन सिहोर, अमिता जैन प्रतापगढ़, श्रीमती नेहा जैन प्रतापगढ़, नितिन जैन खेरोट, श्रीमती पुष्पा जैन प्रतापगढ़, सुश्री पायल जैन सुहागपुरा, श्रीमती ज्योति जैन कल्याणपुरा, महावीर जैन नान्देवल (मन्दसौर) सुश्री रिया जैन सुहागपुरा, श्रीमती अलका जैन सुहागपुरा आदि कई तपस्वियो का सम्मान किया गया।
अधिवेशन के प्रारम्भ में मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं मंगलाचरण सुश्री प्रांजल जैन एवं खुशी जैन ने किया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत तिलक, माला, पगडी, शाॅल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में स्वागत उद्बोधन संस्थान कार्याध्यक्ष राजमल किकावत द्वारा देने के पश्चात संस्थान परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन द्वारा संस्थान परिचय, अब तक हुए कार्यो का विवरण एवं भावी योजनायें प्रस्तुत की गई। अधिवेशन मे मालवा के 52 गांवो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें मुख्य रूप से सभी पंचायतो के अध्यक्ष एवं महामंत्री शामिल रहे। कार्यक्रम में महिलाओं की भी अहम भागीदारी रही।
संस्थान राष्ट्रीय महामंत्री सुमतिचन्द्र जैन ने बताया कि समारोह में लव जिहाद के विरूद्ध, नशा मुक्ति एवं महिला सशक्तिकरण क्षेत्र में योगदान के लिए तपन मेघावत का भी सम्मान किया गया। अधिवेशन के पूर्व संस्थान राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक एवं राष्ट्रीय युवा मोर्चा कार्यकारिणी की बैठके आयोजित हुई जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय संयोजकों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से लिये गये निर्णयों मेें महत्वपूर्ण निर्णय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन मलेशिया, सिंगापुर एवं थाईलेण्ड में एवं राष्ट्रीय युवा मोर्चा का अधिवेशन रखने का निर्णय रहा।
संस्थान प्रचार प्रसार मंत्री चेतन मुसलिया ने बताया कि समारोह मे राजस्थान संरक्षक राजमल जैन ने उपस्थित समुदाय को संस्थान की सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान किया। मंच संचालन कवि विजय जैन ‘विद्रोही’ द्वारा अपनी मधुर वाणी से कर श्रोताओ को मंत्रमुग्ध किया। समारोह में विशेष रूप से संस्थान मध्यप्रदेश राज्य प्रमुख संजय जैन इन्दौर एवं राजस्थान राज्य प्रमुख मंयक जैन के साथ साथ मध्यप्रदेश संरक्षक महेन्द्र जैन ‘नाना’ एवं राजस्थान संरक्षक राजमल जैन उपस्थित रहे। अगली बार मध्यप्रदेश की 84 पंचायतों का भी महाधिवेशन रखनें का आमंत्रण मिला, जिसे स्वीकार किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal