पूर्बिया कलाल समाज के 18 जोड़ों का सामूहिक करवा चौथ
पूर्बिया कलाल जागृति महिला जागृति संघ के तत्वावधान में समाज के 18 जोड़ों का करवा चौथ पर सामूहिक उद्यापन बुधवार को हाथीपोल स्थित पूर्बिया कलाल समाज के नोहरे में आयोजित हुआ । जिसमें पारम्परिक वेशभूषा, सोलह श्रृगांर किये सुहागिनों ने भाग लेते हुए चन्द्र दर्शन पर जीवन साथी का चेहरा देखा, उनके हाथों पानी पीकर अपना उपवास खोला तथा उनकी लम्बी उम्र की कामना की । इस मौके पर उपस्थित समाज की महिलाओं ने चौथ माता के पारंपरिक भजन गाये ।
पूर्बिया कलाल जागृति महिला जागृति संघ के तत्वावधान में समाज के 18 जोड़ों का करवा चौथ पर सामूहिक उद्यापन बुधवार को हाथीपोल स्थित पूर्बिया कलाल समाज के नोहरे में आयोजित हुआ । जिसमें पारम्परिक वेशभूषा, सोलह श्रृगांर किये सुहागिनों ने भाग लेते हुए चन्द्र दर्शन पर जीवन साथी का चेहरा देखा, उनके हाथों पानी पीकर अपना उपवास खोला तथा उनकी लम्बी उम्र की कामना की । इस मौके पर उपस्थित समाज की महिलाओं ने चौथ माता के पारंपरिक भजन गाये । यह जानकारी देते हुए महिला संघ की प्रवक्ता तरूणा पूर्बिया ने बताया कि करवा चौथ पर आयोजित सामूहिक उद्यापन के कार्यक्रम में 18 जोड़ों ने भाग लेकर उद्यापन कार्य धार्मिक रीति रिवाजों से सम्पन्न किया । प्रारम्भ में प्रतिभागियों ने भगवान गणेशजी , चौथ माताजी और भगवान कार्तिकेय की पूजा की । तत्पश्चात कथा सुनी और चौथ माता के भजन गाये । चन्द्र दर्शन पर चन्द्रमा को अर्घ अपर्ण किया और पति के हाथों जल ग्रहण कर उपवास खोला। 18 जोड़ों ने उद्यापन में उपस्थित वृद्वजनों के पैर छूकर आर्शिवाद प्राप्त किया । इस अवसर पर 13 समाज की महिलाओं को श्रंृगार की सामग्री चूड़ी, बिन्दी ,मेहन्दी , सिन्दूर और तॉंबे का करवा भेंट किया । उद्यापन के सफल आयोजन में संघ की संरक्षक अनिता पूर्बिया अध्यक्ष मीरा पुर्बिया , उपाध्यक्ष-सरोज पूर्बिया, कोषाध्यक्ष-रानी पूर्बिया, सांस्कृतिक मंत्री -उषा हितेष पूर्बिया ,ललिता ,उमा,गायत्री सहित कार्यकर्ताओं ने सक्रिय योगदान दिया । अंत में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal