उदयपुर, 28 अप्रेल। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग के मंत्री मा. भॅवरलाल मेघवाल के नेतृत्व एवं निर्देशानुसार कॉविड-19 जैसी भीषण आपदा से प्रभावित बेघर व्यक्तियों, प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों को राहत प्रदान करने हेतु राज्य के समस्त जिला कलक्टर्स द्वारा राहत शिविरो के माध्यम से अस्थायी आवास, भोजन, कपडे, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा एवं सभी अन्य आवश्यक सुविधाओं आदि की व्यवस्था करवाई गई है।
आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग के मंत्री मा. भॅवरलाल मेघवाल ने बताया कि इन राहत शिविरों के संचालन हेतु जिला कलक्टर्स द्वारा स्थानीय नगर निकायों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग द्वारा बेघर व्यक्तियोें, प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों को राहत प्रदान करने हेतु राहत शिविरो के तहत अस्थायी आवास, भोजन, कपडे, मेडिकल सुविधा आदि उपलब्ध कराने हेतु समस्त जिला कलक्टर्स को राशि 18.06 करोड़ जारी की जा चुकी है।
इन राहत शिविरो में स्वच्छता, सोशल डिस्टेसिंग एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के दिशा-निर्देशों के पालन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
स्वायत्त शासन विभाग को 70 हजार कार्मिकों हेतु 1.75 करोड़ राशि स्वीकृत की गयी है। उक्त राशि का प्रयोग स्वायत्त शासन विभाग द्वारा कॉविड-19 के संक्रमण की रोकथाम बाबत अग्निशमन विभाग कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं वाहन चालकों की निजी सुरक्षा के उपकरण यथा मास्क, सेनैटाईजर, दस्ताने आदि क्रय हेतु किया जा सकेगा। साथ ही राजस्थान पुलिस के ड्यूटी पर तैनात कार्मिको के बचाव के उद्देश्य से सुरक्षा उपकरण यथा मास्क, सेनेटाईजर, दस्ताने, पीपीई किट एवं फैसशील्ड आदि क्रय करने के लिये एसडीआरएफ मद से राशि 1.25 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है।
राज्य सरकार कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव हेतु संवदेनशील है तथा इस आपदा के समय जन साधारण के सहयोग के लिये हमेशा तत्पर है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal