140 पदों के लिए 18,500 परीक्षार्थी
उदयपुर संभाग के जेल पहरी के पदों की भरपाई के लिए आज लिखित परीक्षा आयोजित हुई। हजारों की संख्या में आये युवाओं ने इन पदों के लिए अपना भाग्य आजमाया।
उदयपुर संभाग के जेल पहरी के पदों की भरपाई के लिए आज लिखित परीक्षा आयोजित हुई। हजारों की संख्या में आये युवाओं ने इन पदों के लिए अपना भाग्य आजमाया।
जेल अधीक्षक कैलाश त्रिवेदी से मिली जानकारी अनुसार 140 पदों के लिए 31,075 फॉर्म आए थे जिसमे आज 18,500 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे। त्रिवेदी ने बताया कि परीक्षा में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आई।
इस परीक्षा के लिए 117 केंद्र बनाए गए थे जिसमे दो केंद्र शहर से बाहर नाई व गोवर्धन विलास में थे। परीक्षा को नियंत्रित करने के लिए 16 फ़्लाइंग का गठन किया गया था।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal