महात्मा ज्योति बा फूले की 190वीं जयंती समारोह


महात्मा ज्योति बा फूले की 190वीं जयंती समारोह

आज सॉवित्री बा फूले पर्यावरण एवं शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत ज्योति बा फूले टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज तथा सेंट ज्योति बा फूले पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में ज्योति बा फूले जयन्ति समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रविन्द्र श्रीमाली अध्यक्ष नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर, अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर भट्ट तथा अतिथिगण श्री रैवाशंकर माली, श्री गोपाल माली, श्री रवि अग्रवाल, नारायण लाल गोयल उपस्थित थे।

 
महात्मा ज्योति बा फूले की 190वीं जयंती समारोह

आज सॉवित्री बा फूले पर्यावरण एवं शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत ज्योति बा फूले टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज तथा सेंट ज्योति बा फूले पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में ज्योति बा फूले जयन्ति समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रविन्द्र श्रीमाली अध्यक्ष नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर, अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर भट्ट तथा अतिथिगण श्री रैवाशंकर माली, श्री गोपाल माली, श्री रवि अग्रवाल, नारायण लाल गोयल उपस्थित थे।

सर्वप्रथम पधारे हुए अतिथियों तथा श्री रविन्द्र श्रीमाली ने महाविद्यालय के छात्रों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी सृजन 2017 का उद्घाटन किया तथा जिसमें छात्रों द्वारा बनाई गई पेन्टिंग, स्केच, स्टेनसिल, कॉलाज आदि की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया इसके उपरांत महाविद्यालय के छात्राध्यापकों द्वारा नृत्य के साथ सरस्वती वंदना का आयोजन किया गया। श्री दिनेश माली संस्थापक द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था परिचय कराया एवं ज्योति बा फूले के जीवन एवं सामाजिक न्याय के लिए किए गए उनके प्रयासों एवं उनके द्वारा रचित साहित्य पुस्तकों के बारे में प्रकाश डाला गया। श्री श्यामसुन्दर भट्ट द्वारा रचित संस्था गीत का गायन छात्रों एवं संगम सदस्यों द्वारा किया गया।

अतिथि द्वारा सुश्री दीपिका माली एवं रविन्द्र भोइका द्वारा रचित ज्योति बा फूले एवं सॉवित्री बा फूले के केनवास ऑयल पेन्टिंग का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत माली समाज एवं सेंट ज्योति बा फूले पब्लिक स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थी मनस्वी सोनवाल, भविष्य सोनवाल, मुकेश माली, दिनेश कच्छावा, शालिनी माली, शिवानी सैनी का विशिष्ट उपलब्धि हेतु सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि श्री रविन्द्र जी श्रीमाली द्वारा संस्था की सराहना करते हुए भारत के युग पुरूष श्री ज्योति बा फूले एवं श्रीमती सॉवित्री बा फूले के बताये आदर्शों के अन्तर्गत संस्था का संचालन करते हेतु संस्थापक श्री दिनेश माली का अभिनंदन किया। अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर भट्ट ने ज्योति बा फूले एवं सॉवित्री बा फूले के बताये गये आदर्शो को अपने जीवन में उतारने हेतु प्रेरणा दी।

महाविद्यालय एवं विद्यालय के छात्रों द्वारा नृत्य नाटिकाएं, भजन एवं अन्य विधाओं से रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में डॉ. मनीष सक्सेना, अंजना सेठ, सूरजमल झूठावत, शांतिलाल लड्डा, दिनेश वरदिया, चेतना भारद्वाज, शैली जैन आदि उपस्थित थे। अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये पधारे हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित श्री दिवाकर माली ने किया तथा महाविद्यालय के सभी संगम सदस्यों एवं छात्राध्यापकों को भी कार्यक्रम को मूर्तरूप देने के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सविता नंदवाना एवं श्रीमती कौशल्या कंवर द्वारा किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags