194 महिलाओं को बांटी इमदाद
लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर से 194 बेवा, तलाकशुदा एवं निर्धन महिलाओं की इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। बाद में इन्हें इमदाद बांटी गई। इस अवसर पर प्रशासन, राजनेता, आम नागरिकों ने शामिल होकर कौमी एकता का परिचय दिया।
लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर से 194 बेवा, तलाकशुदा एवं निर्धन महिलाओं की इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। बाद में इन्हें इमदाद बांटी गई। इस अवसर पर प्रशासन, राजनेता, आम नागरिकों ने शामिल होकर कौमी एकता का परिचय दिया।
सोसायटी के सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि समारोह में पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल, शांता प्रिंस, सकीना हातिम अली, डॉ. इकबाल सागर, डॉ. वसीम, प्रिंसिपल फिरदौस खान, जाकिर हुसैन घाटीवाला, मोहम्मद बक्ष, डॉ. खुर्शीद, परवेज कुरैशी आदि मौजूद थे। महापौर, जिला कलक्टर समयाभाव के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके लेकिन शुभकामनाएं प्रेषित की।
डॉ. अगवानी ने बताया कि आने वाले समय में इन सभी निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों के लिए रोजगारपरक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। सोसायटी की इंचार्ज अफसाना पठान ने बताया कि करीब 430 लोगों ने आर्थिक एवं सामाजिक सहायता के लिए फॉर्म भरे। इनमें से 194 लोगों को सोसायटी की ओर से इमदाद बांटी गई। संरक्षक अल्हाज गुलाम अब्बास हामी ने बताया कि समाज की मजबूती के लिए आगे निरंतर और कार्यक्रम किए जाएंगे। कॉर्डिनेटर सलीम अगवानी ने बताया कि इमदाद उदयपुर के बाहर गांवों में भी बांटी गई।
डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि पांचवां सामूहिक विवाह सम्मेलन दिसम्बर 2015 में होगा। इसके रजिस्ट्रेषन आरंभ हो गए हैं। सेंटर इंचार्ज अफसाना पठान ने बताया कि सम्मेलन में शरीक होने वाली दुल्हनों को कम्प्यूटर, सिलाई, हिना और कुकिंग का तीन माह का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा। सिलाई हाथ मषीन, आदि भी निषुल्क प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में अकीला अगवानी, साजिया, रईसा बेगम, शाहीन पठान, शबाब, शाहीना, सोहराब, शमीम बानू, मुस्तफा रजा आदि मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal