20 kg डोडा पोस्त समेत 2 गिरफ्तार


20 kg डोडा पोस्त समेत 2 गिरफ्तार

उदयपुर 16 जुलाई 2019, जिले के सायरा थाना पुलिस ने दौराने नाकाबन्दी एक बोलेरो कैंपर से 20 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर दो जनो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों से चार लाख की नकदी भी ज़ब्त की है।

 

20 kg डोडा पोस्त समेत 2 गिरफ्तार

उदयपुर 16 जुलाई 2019, जिले के सायरा थाना पुलिस ने दौराने नाकाबन्दी एक बोलेरो कैंपर से 20 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर दो जनो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों से चार लाख की नकदी भी ज़ब्त की है।

सायरा पुलिस थानाधिकारी यशवंत सिंह सोलंकी ने बताया की दौराने नाकाबंदी एक सफ़ेद रंग की बोलेरो को चेक करने हेतु रोका तो बोलेरो के चालक ने नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने पीछा कर रोक कर चेक किया तो बोलेरो RJ 04 GB 1095 से सफ़ेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे में 20 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त मिली। इसके अतिरिक्त वाहन से 4 लाख की नकदी भी पाई गई। पुलिस ने डोडा पोस्त, नकदी और बोलेरो को ज़ब्त कर दो लोगो को गिरफ्तार किया है।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

पुलिस ने गिरफ्त में आए दो व्यक्तियों की पहचान 20 वर्षीय इंसाफ खान उर्फ़ विक्रम उर्फ़ राहुल पिता बरकत खान निवासी गुडामलानी जिला बाड़मेर तथा 24 वर्षीय कमलसिंह पिता सब्बलसिंह राजपूत निवासी लूणू जिला बाड़मेर के रूप में की है। उक्त अभियुक्तों से अग्रिम अनुसन्धान जारी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal