टीचर को धमकाने वाले 2 छात्र गिरिफ़्तार, एक फरार
परीक्षा रूम में बातें करने पर निरीक्षक द्वारा टोकना कॉमर्स कॉलेज के 2 छात्रों को इतना नागवार गुज़रा कि उन्होंने परीक्षा निरीक्षक को नौकरी से निकलवा देने की धमकी दे डाली। घटना की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने दोनों छात्रों को पुलिस के हवाले कर दिया।
परीक्षा रूम में बातें करने पर निरीक्षक द्वारा टोकना कॉमर्स कॉलेज के 2 छात्रों को इतना नागवार गुज़रा कि उन्होंने परीक्षा निरीक्षक को नौकरी से निकलवा देने की धमकी दे डाली। घटना की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने दोनों छात्रों को पुलिस के हवाले कर दिया।
सूत्रों से मिलि जानकारी के अनुसार आज कॉमर्स कॉलेज के एम.एच.आर.एम प्रथम वर्ष की परीक्षा चल रही थी, परीक्षा के दौरान छात्र कृष्णपाल सिंह चुण्डावत और पुष्कर नागदा को परीक्षा कमरे में उपस्थित निरीक्षक ने आपस में बात करने पर रोक जिसपर दोनों छात्रों ने निरीक्षक रागिनी पामेचा व शीतल मीणा से कथित दुर्व्यवहार किया, साथ ही जब निरीक्षको की शिकायत पर डीन विजय श्रीमाली वहां पहुंचे तो पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रवि सुखवाल ने भी दोनों अध्यापिका को धमकाया।
विजय श्रीमाली ने बताया कि दोनों छात्रों ने महिला निरीक्षको को धमकाया जिसमे पूर्व छात्र नेता रवि सुखवाल भी शामिल है। पुलिस ने दोनों छात्रो को शान्तिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया हैं तथा रवि सुखवाल की तलाश जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal