बीस सूत्री कार्यक्रम समीक्षा बैठक


बीस सूत्री कार्यक्रम समीक्षा बैठक

जिला कलेक्टर विकास सीताराम भाले ने कहा कि सभी विभाग बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए अब और अधिक गंभीर होकर प्रयास करें, ताकि वित्तीय वर्ष समाप्ति से पूर्व शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल हो सके। वे सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम संबंधी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

 

जिला कलेक्टर विकास सीताराम भाले ने कहा कि सभी विभाग बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए अब और अधिक गंभीर होकर प्रयास करें, ताकि वित्तीय वर्ष समाप्ति से पूर्व शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल हो सके। वे सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम संबंधी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने उपलब्धि अर्जन में पीछे चल रहे विभागों को स्पष्ट निर्देश दिये की वे शेष लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार कर लें ताकि जिले की सभी योजनाओं में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल हो सके। उन्होंने स्वयं सहायता समूह के आवंटित लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला परियोजना अधिकारी (साख) अतिक अहमद को व्यक्तिगत रूप से ध्यान देने के निर्देश दिये। अहमद ने बताया कि लक्ष्यार्जन के लिए सतत ग्रेडिंग शिविर लगाए जा रहे हैं।

कलक्टर ने ग्रामीण आवास के शेष लक्ष्य के प्रति संबंधित ऐजेंसियों को कार्य में तेजी लाकर आवंटित लक्ष्य पूरा करने की जरूरत बतायी। उन्होंने व्यक्तिगत स्वरोजगार के प्रकरणों में पूरा-पूरा लाभ प्रदान करने के लिए संबंधित विकास अधिकारियों एवं अनुजा निगम को विशेष प्रयास करने को कहा । उन्होंने कहा कि आगामी माह में 20 सूत्री समीक्षा बैठक से पूर्व सभी अधिकारी अपने आवंटित लक्ष्य को पूरा करने की तैयारी अभी से करें।

बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान –

  • 82.20 लाख मानव दिवसों का सजृन कर 8126.25 लाख रुपये का भुगतान किया गया
  • स्वर्ण जयन्ति ग्राम स्वरोजगार योजनान्तर्गत 1386.63 लाख की सहायता मूहैया कराई गई
  • सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत 208 स्वयं सहायता समूह को आय सृजन की गतिविधियों से जोडा गया
  • खाद्य सुरक्षा सूत्र के तहत लक्ष्यित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 50700 मेट्रिक टन तथा अन्त्योदय अन्न योजना के तहत 29225.89 मेट्रिक टन खाद्यान्न मूहैया कराया गया
  • सबके लिए आवास सूत्र के तहत इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत 3799 आवास, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 90 आवास तथा निम्न आय वर्ग के लिए 75 आवास स्वीकृत किए गए
  • शुद्घ पेयजल के तहत 18 बस्तियों को लाभान्वित किया गया
  • जन-जन का स्वास्थ्य सूत्र के तहत सतत टीकाकरण के साथ ही पल्स पोलियो अभियान के तहत 469159 का टीकाकरण किए गए
  • ग्रामीण क्षेत्रों में 16463 आवासों में शौचालय निर्मित कराए गए, 51415 संस्थागत प्रसव कराए गए
  • आलोच्य अवधि में 3550 अनुसूचित जाति एवं 17919 अनुसूचित जनजाति परिवारों को सहायता उपलब्ध कराई गई
  • पर्यावरण संरक्षण एवं वन वृद्घि सूत्र के तहत 5836 हैक्टेयर क्षेत्र में 25.14 लाख पौधों का रोपण किया गया
  • सामाजिक सुरक्षा सूत्र के तहत दीनदयाल पुनर्वास योजना के तहत 165 नि:शक्त तथा 575 नि:शक्तों को सहायता उपकरण उपलब्ध कराए गए
  • ग्रामीण सडक सूत्र के तहत 268 किलोमीटर स$डक प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत निर्मित करवाई गई
  • ग्रामीण ऊर्जा सूत्र के तहत 18 गांव विद्युतीकरण किये गए वहीं 2092 पम्पसेट ऊर्जीकृत किए गए
  • 18541 नये विद्युत संबंध जारी किये गये

बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हर्ष सावन सुखा,पीओटी भोजराज, जलदाय के अधीक्षण अभियंता वी.के.गौड, अधीशाषी अभियंता ए.आर.खान एसजेएसवाई की परियोजना अधिकारी अर्चना रांका, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एन. बैरवा, उपनिदेशक खादी प्रकाशचन्द्र गौड सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags