बीस सूत्री कार्यक्रम समीक्षा बैठक
जिला कलेक्टर विकास सीताराम भाले ने कहा कि सभी विभाग बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए अब और अधिक गंभीर होकर प्रयास करें, ताकि वित्तीय वर्ष समाप्ति से पूर्व शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल हो सके। वे सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम संबंधी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
जिला कलेक्टर विकास सीताराम भाले ने कहा कि सभी विभाग बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए अब और अधिक गंभीर होकर प्रयास करें, ताकि वित्तीय वर्ष समाप्ति से पूर्व शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल हो सके। वे सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम संबंधी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने उपलब्धि अर्जन में पीछे चल रहे विभागों को स्पष्ट निर्देश दिये की वे शेष लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार कर लें ताकि जिले की सभी योजनाओं में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल हो सके। उन्होंने स्वयं सहायता समूह के आवंटित लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला परियोजना अधिकारी (साख) अतिक अहमद को व्यक्तिगत रूप से ध्यान देने के निर्देश दिये। अहमद ने बताया कि लक्ष्यार्जन के लिए सतत ग्रेडिंग शिविर लगाए जा रहे हैं।
कलक्टर ने ग्रामीण आवास के शेष लक्ष्य के प्रति संबंधित ऐजेंसियों को कार्य में तेजी लाकर आवंटित लक्ष्य पूरा करने की जरूरत बतायी। उन्होंने व्यक्तिगत स्वरोजगार के प्रकरणों में पूरा-पूरा लाभ प्रदान करने के लिए संबंधित विकास अधिकारियों एवं अनुजा निगम को विशेष प्रयास करने को कहा । उन्होंने कहा कि आगामी माह में 20 सूत्री समीक्षा बैठक से पूर्व सभी अधिकारी अपने आवंटित लक्ष्य को पूरा करने की तैयारी अभी से करें।
बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान –
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हर्ष सावन सुखा,पीओटी भोजराज, जलदाय के अधीक्षण अभियंता वी.के.गौड, अधीशाषी अभियंता ए.आर.खान एसजेएसवाई की परियोजना अधिकारी अर्चना रांका, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एन. बैरवा, उपनिदेशक खादी प्रकाशचन्द्र गौड सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal