टीडीएस रिटर्न देरी से भरने पर देना होगा 200 रूपयें प्रतिदिन जुर्माना
आईसीएआई के पूर्व उपाध्यक्ष सीए देवेन्द्र सोमानी ने कहा कि टीडीएस से सम्बंधित प्रावधानों, ऑनलाइन 15जी-15एच रिटर्न भरने सम्बंधित प्रावधानो पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया की टी डी एस रीटर्न में देरी होने पर धारा 234 ई के तहत 200 रुपये प्रतिदिन की दर से फीस देय होगी अत: व्यापारियो को समय सीमा का ध्यान रखना चाहिए।
आईसीएआई के पूर्व उपाध्यक्ष सीए देवेन्द्र सोमानी ने कहा कि टीडीएस से सम्बंधित प्रावधानों, ऑनलाइन 15जी-15एच रिटर्न भरने सम्बंधित प्रावधानो पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया की टी डी एस रीटर्न में देरी होने पर धारा 234 ई के तहत 200 रुपये प्रतिदिन की दर से फीस देय होगी अत: व्यापारियो को समय सीमा का ध्यान रखना चाहिए।
वे आज श्री व्यापार मंडल कृषि उपज मंडी उदयपुर द्वारा मंडी व्यवसायियों को नये आयकर कानून के प्रावधानो की जानकारी देने के लिए आयोजित परिचर्चा में बोल रहे थे। सीए सोमानी ने व्यापारियों से आग्रह किया कि अभी तक वो जो आयकर विवरणी एवं टेक्स ऑडिट की तिथि के समय ही अपने सीए से मिलकर कार्य पूर्ण करवाते थे उन्हें इसके स्थान पर नियमित रूप से अपने सीए से संपर्क में रहना होगा एवं साथ अपने एकाउंट्स बुक्स नियमित रूप से पूर्ण रखनी होगी। इस अवसर पर सीए प्रितेश जैन ने बताया कि आयकर अधिनियम के नई धारा 269 एस टी के अंतर्गत अब व्यापारी यदि दो लाख रुपये एवं उससे ज्यादा एक दिन मे एक व्यक्ति से अथवा एक घटना अथवा व्यवहार से प्राप्त करता है तो उसे प्राप्ति के 100 प्रतिशत के बराबर इस धारा के अन्तर्गत जुर्माना देना होगा तथा धारा 40 ए (3) के अंतर्गत नकद भुगतान की सीमा भी 20000 से घटाकर 10000 कर दी गई है। बजट 2017 के प्रावधानो का मंडी व्यापारीयों पर प्रभाव को प्रीतेश जैन ने विस्तार पूर्वक बताया।श्री व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय भंडारी ने बताया कि उपरोक्त परिचर्चा में हेमेंन्द्र गांगावत, मदनलाल सिंघवी, राजेश राठी, जयंतीलाल लूणदिया सहित व्यापार मंडल के करीब 50 से अधिक सदस्यो ने भाग लिया। अंत मे सचिव बसंतीलाल जैन ने समय समय पर व्यापारी सदस्यों के लिए इस तरह के परिचर्चा आयोजित करने की महत्ता पर प्रकाश डाला एव उन्होंने बताया की उक्त परिचर्चा से व्यापारी सदस्य अपने आयकर दायित्वों का निर्वहन कर पायेंगे एवं मुख्य वक्ता सीए देवेन्द्र कुमार सोमानी, सीए प्रीतेश जैन एवं प्रतिभागियो का इस परिचर्चा में सक्रिय रूप से भाग लेने पर आभार व्यक्त किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal