सेन जंयती पर हुआ 202 व्यक्तियों का सम्मान
सेन समाज विकास संस्था उदयपुर द्वारा संत शिरोमणी सेन जी महाराज की 715 वी जंयती के उपलक्ष्य में आयोजित 5 दिवसीय कार्यक्रमों के साथ महिला थाने के सामने, चित्रकुट नगर स्थित निर्माणाधिन सेन सामुदायिक भवन एवं छात्रावास में सेन जंयती समारोह का मुख्य कार्यक्रम में 202 व्यक्तियों का विभिन्न उपलब्धियों के लिए समान्नित किया गया।
सेन समाज विकास संस्था उदयपुर द्वारा संत शिरोमणी सेन जी महाराज की 715 वी जंयती के उपलक्ष्य में आयोजित 5 दिवसीय कार्यक्रमों के साथ महिला थाने के सामने, चित्रकुट नगर स्थित निर्माणाधिन सेन सामुदायिक भवन एवं छात्रावास में सेन जंयती समारोह का मुख्य कार्यक्रम में 202 व्यक्तियों का विभिन्न उपलब्धियों के लिए समान्नित किया गया।
समाज अध्यक्ष राजेन्द्र सेन ने बताया कि 12 अप्रेल 2015 से प्रारंभ हुए पॉच दिवसीय सेन जंयती के कार्यक्रमों का समापन 16 अप्रेल गुरूवार को 15 वरिष्ठजनों (80 वर्ष से उपर के ), 10 महिलाओं, 22 रक्तदाताओं, 101 खेलकूद, शिक्षा एवं उत्कृष्ठ प्रतिभाओं सहित कुुल 202 व्यक्तियों का सेन समाज द्वारा समान्नित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि अर्जुन लाल सेन, अध्यक्षता की इंजिनियर प्रमोद कुमार शर्मा, विशिष्ठ अतिथि कमल नयन गहलोत, हीरालाल सेन पटवारी, शंकरलाल सेन थे, निर्माणाधीन सामूदायिक भवन एवं छात्रावास की प्रगति के बारे में इंजिनियर प्रमोद कुमार शर्मा में बताया अभी तक निर्माण पर 31 लाख रू. खर्च हो चुके है 1.50 करोड़ का प्रोजेक्ट है सभी समाज बंधु आर्थिक सहयोग कर इस छात्रावास निर्माण को पुर्ण कराने में सहयोग करें।
मुख्य अतिथि समाज सेवी अर्जुनलाल सेन ने कहा कि संतसेन जी महाराज के मार्ग पर चलते हुए समाज एवं परिवार को आगे बढ़ाने के लिए बच्चो को शिक्षित कर एवं उन्हें आगे बढाये।
खेलकूद प्रतियोगिता एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ रहे प्रतिभावानों को समाज अध्यक्ष राजेन्द्र सेन की ओर से उनके पिता स्वर्गीय चुन्नीलाल सेन की स्मृति में पुरस्कार प्रदान किए गये जबकि कक्षा पहली से पॉच तक उर्तीण रहें छात्र-छात्राओं पुरस्कार महेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा प्रदान किये गये।
सेन जंयती के पॉच दिवसीय कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए समाज के महामंत्री ओमप्रकाश बारबर, उपाध्यक्ष बालकृष्ण वर्मा, उप मुख्य संयोजक पन्नालाल नाई, सुंदरलाल सेन, पन्नालाल सेन, किशन सेन, वीरेन्द्र कुमार शर्मा, प्रदीप सेन, पंकज सेन, चंद्रशेखर गहलोत, क्षोर कलाकार मंडल के संरक्षक श्यामलाल सेन, महामंत्री शंभूलाल सेन, महिला संगठन विमला सेन, महामंत्री गीता सेन, उपाध्यक्ष नर्बदा सेन, मंजू सेन, शंकुतला सेन, शशिकला सेन, राजश्री सेन एवं कुसुमलता सेन का सहयोग रहा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal