
हेयर एण्ड ब्यूटी ओर्गनाइज़ेशन (एचबीओ) उदयपुर की और से 14 अक्टुम्बर 2012 रविवार को होटल अलका में 15 हेयर एण्ड मेकअप एक्सपर्ट द्वारा तैयार की गर्इ 2025 की दुल्हन रेम्प पर चली तो भविष्य के सास्कृतिक परिवर्तन की फिल्म आखो के सामने आ गर्इ। और सभागार में उपसिथत प्रतिनिधी रोमान्चीत हो उठे। शहर की मेकअप आर्टिस्ट द्वारा न्युड मेकअप किया गया, आँखो को आकर्षक बनाया गया, बिन्दीयो का डेकोरेशन किया गया, जरूरत अनुसार ज्वैलरी का इस्तेमाल हुआ, हेयर कलर व हार्इलार्इटींग करके हेयर स्टार्इल बनार्इ गर्इ। एचबीओ उदयपुर की संयोजक कृष्णा राठौड ने बताया की समस्त एचबीओ सदस्य एक माहा से कार्यक्रम की तैयारीया कर रहे थें। ड्रेस डिजार्इन समिना खान, नक्षत्र ब्यूटीक, आरसम ब्यूटीक, व जेन्टस माडल ड्रेर्स डिजार्इनर स्कल फैषन स्टूडीयो ने की तथा थीम की कोरियोग्राफी क्रिएषन ग्रुप के राजेष शर्मा ने की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. स्वीटी छाबडा व पुर्व पार्षद श्रीमती सुषमा कुमावत थी जिनका माल्यार्पण करके मंजु शर्मा व अशोक पालीवाल ने स्वागत किया। ग्लोबल इन्टरप्रार्इजेज के संजय शर्मा का भी माल्यारर्पण कर के स्वागत किया गया। एचबीओ के अध्यक्ष अषोक पालीवाल अतिथियो का स्वागत करते हुए एचबीओ कार्नीवल के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की जयपुर 7 जनवरी 2013 को 100 से ज्यादा माडल रेम्प पर वाक करेगे व देश के 30 से ज्यादा सेलिब्रीटी को आमनित्रत किया जायेगा। राजस्थान के जाने माने मेकअप आर्टिस्ट योगेष शर्मा ने मेकअप तकनिक की जानकारी देते हुए माडल पर डेमो दिया तथा हेयर स्टार्इलिंग का डेमो स्वेताषा पालीवाल, राजेष दाडिवाला, पुष्कर सेन, गोविन्द भाटी, बनवारी तंवर, निता पारेख, (एचबीओ क्रिएटीव टीम) ने दिया।

लेबल.एम के नेशनल टेक्नीशियन रोहित वर्मा ने हेयर कटींग व स्टार्इलिंग कर के बतार्इ तथा जेसिका व जेनसन के टेक्नीशियन सोनल मान कोर, उल्लास, श्वेता एवं दिव्या ने त्वचा व नेल्स कि समस्याओ के समाधान करने के टिप्स दिये व माडल पर नेल आर्ट किये।