बजरंग बली को पहनाई 2070 मीटर की पगड़ी
हनुमान जयंती के अवसर पर आज शहर भर में शोभायात्रा निकाली गई, वही सभी देवालयों में श्रधालुओं द्वारा हनुमान चलीसा का जाप किया गया। बड़ा बाजार स्थित मंशापूर्ण बालाजी के मन्दिर में भव्य शोभायात्रा के साथ बालाजी की मूर्ति को 2070 मीटर की मेवाड़ी पगड़ी पहनाई गई।
हनुमान जयंती के अवसर पर आज शहर भर में शोभायात्रा निकाली गई, वही सभी देवालयों में श्रधालुओं द्वारा हनुमान चलीसा का जाप किया गया। बड़ा बाजार स्थित मंशापूर्ण बालाजी के मन्दिर में भव्य शोभायात्रा के साथ बालाजी की मूर्ति को 2070 मीटर की मेवाड़ी पगड़ी पहनाई गई।
मंशापूर्ण बालाजी मन्दिर के पंडित पवन कुमार शर्मा ने बताया कि आज बालाजी की प्रतिमा का 200 किलो दूध से अभिषेक किया गया, उसके बाद 56 किलो के प्रसाद का भोग चढाया गया।
मंदिर मंडल व कई संगठनो ने हाथी – घोड़ों व बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली, इस यात्रा में युवाओं द्वारा अखाड़ा, तलवारबाजी आदि से लोगों को आकृषित किया। शोभायात्रा का स्वागत शहर में सभी जगह पुष्प वर्षा के साथ किया गया।
शोभायात्रा में पुरुषो के साथ -साथ महिलाओं ने भी हिस्सा लिया व जगह – जगह चल रहे बजरंग बली के भजनों पर झूमते नजर आए।
आज शाम को श्री राम बजरंग सेना द्वारा टाउन होल से केसरिया ध्वजा के साथ रैली निकाली गई जो शहर के सभी मुख्य मार्गों से बजरंग बलि के जयकारो के साथ गुजरी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal