20 वां नि:शुल्क दो दिवसीय जड़ी-बूटी चिकित्सा शिविर प्रारम्भ


20 वां नि:शुल्क दो दिवसीय जड़ी-बूटी चिकित्सा शिविर प्रारम्भ

सुन्दरलाल दक चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 20 वां दो दिवसीय नि:शुल्क जड़ी-बूटी चिकित्सा शिविर आज योग सेवा समिति परिसर में प्रारम्भ हुआ। शिविर के प्रथम दिन 300 से अधिक रोगियों का ईलाज किया गया।

 

सुन्दरलाल दक चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 20 वां दो दिवसीय नि:शुल्क जड़ी-बूटी चिकित्सा शिविर आज योग सेवा समिति परिसर में प्रारम्भ हुआ। शिविर के प्रथम दिन 300 से अधिक रोगियों का ईलाज किया गया।

इस अवसर पर लुधियाना से आए समाज सेवी वैद्य डॅा.बी.आर.तनेजा ने कहा कि जनता द्वारा बेमौसमी सब्जियाँ खाने, फास्ट-फूड का अधिकाधिक प्रयोग करने से शारीरिक बीमारियों में बढ़ोतरी होती है, उसमें भी कैंसर जैसी जानलेवा बीमारीयाँ प्रमुख है।

उन्होनें कहा कि यदि मनुष्य को स्वस्थ रहना है तो सिर्फ मौसमी सब्जियों को ही उपयोग में लेना चाहिये। पेट की बीमारियों में पानी का अधिकाधिक उपयोग करना चाहिए। 71 वर्षीय डॅा. तनेजा ने बताया कि देर रात तक जागना भी शरीर के लिये हानिकारक है। सोते समय मोटे तकिये का प्रयोग नहीं करना चाहिये। खाने की अनियमित खुराक के कारण अनेक जटिल बीमारियां हो जाती है।

योग सेवा समिति के संस्थापक डॅा. सुन्दरलाल दक ने बताया कि शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगों जैसे की रीढ़ की हड्डी, सायटिका, स्लीपडिस्क, सर्वाइकल स्पोन्डोलाईसिस, जोड़ो का दर्द, माईग्रेन, मिर्गी, पिलिया, बवासीर, लकवा, किडनी स्टोन, पेट दर्द, सिरदर्द आदि रोगों का साधारण, सुलभ व असरदायक हानि रहित जड़ी-बुटियों के घरेलू उपचारों द्वारा ईलाज किया जा रहा है।

उन्होनें बताया कि डॅा. तनेजा पिछले 42 वर्षो से नि:शुल्क सेवा कर समाज के दीन दुखियों को लाभान्वित कर रहे है। शिविर कल भी प्रात: 9 से सांय 4 बजे तक चलेगा।

वहीँ वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति – उमंग ने 75 साल या उससे ऊपर की उम्र के आठ वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह योग सेवा समिति परिसर में सांस्कृतिक संध्या के बीच किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags