पहली बार रक्षाबंधन पर बहिनों को उनके भविष्य की सुरक्षा के प्रतीक रूप में सरकार की ओर से बीमा पॉलिसी को बतौर उपहार सौंपा गया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू की गई बीमा योजना के तहत बहनों को पॉलिसी का उपहार देने के लिए बुधवार को उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अर्जुनलाल मीणा के आतिथ्य में मसारों की ओबरी (ऋषभदेव) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में एक समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2100 बहनों को दो-दो लाख रुपयों की पॉलिसी का उपहार सौंपकर प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना का श्रीगणेश किया गया।
इस मौके पर अपने संबोधन में सांसद मीणा ने कहा कि पूरे जिले में इस योजना के तहत महिलाओं को लाभांवित करने के लिए अभियान रूप में प्रयास किया जाएगा और प्रयास किया जाएगा कि अधिकाधिक महिलाएं इस योजना से लाभान्वित होवें। उन्होंने केन्द्र सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी देते हुए लाभ उठाने का आह्वान किया।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने कहा कि बीमा योजना का लाभ लेने के साथ हर ग्रामीण आगामी दीवाली तक शौचमुक्त गांव तैयार करने के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जिस गांव या घर में स्वच्छता नहीं वहां पर समृद्धि नहीं हो सकती। उन्होंने हर व्यक्ति को स्वच्छ भारत मिशन के तहत जुड़कर दीर्घायु जीवन प्राप्त करने के लिए आह्वान किया।
समारोह में लीड बैंक मैनेजर मुकुन्द भट्ट, रवीन्द्र सुराणा, प्रवीण शर्मा, आरपी अत्रे आदि बैंक अधिकारियों के साथ क्षेत्र के प्रधान, उपप्रधान, पूर्व विधायक वंदना मीणा, उपखण्ड अधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
स्कूल को मिला आरओ व ट्यूबवेल
समारोह में सांसद अर्जुनलाल मीणा ने गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पेयजल समस्या को देखते हुए ट्यूबवेल खुदवाने व आरओ लगाने की घोषणा की। इस दौरान जिला कलक्टर गुप्ता ने मसारों की ओबरी से ऋषभदेव तक की क्षतिग्रस्त सड़क के लिए टेण्डर होने व शीघ्र सड़क के निर्माण की जानकारी दी।