उदयपुर 7 दिसंबर 2019 । योग सेवा समिति एवं सुन्दरलाल चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अंबामाता स्थित योग सेवा समिति परिसर में आयोजित 27 वें निःशुल्क जड़ी-बूटी चिकित्सा शिविर के दूसरे व अंतिम दिन 224 रोगियों ने लुधियाना के वैद्य बी.आर.तनेजा से आयुर्वेद पद्धति का निःशुल्क उपचार लिया।
इस अवसर पर तनेजा ने कहा कि हमारा शरीर सबसे बड़ा चिकित्सक है। स्वस्थ रहने के लिये जीव को पंाच काम निश्चित समय पर अवश्य करने चाहिये। प्रातः उठना, मल विसर्जन,स्नान,भोजन व सोना जैसे कार्य नियमित रूप से करने चाहिये। इस नियम का पालन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति क्षीण नहीं होती है, जिससे शरीर स्वस्थ बना रहता है।
उत्तर प्रदेश के सहारनुपर से आये नारायण एस.सी.गांधी ने कहा कि शरीर में इस प्रकार के अनेक यंत्र है जो उसे सही रखते है। जैसे ही व्यक्ति बीमार हुआ कि उसकी भूख चली जाती है। मुख का स्वाद बिगड़ जाता है। शरीर टूटने लगता है। उन्होेंने कहा कि हम शरीर के कार्य में सहायता न कर विपरीत दवाईयां लेकर खते-पीते रहकर उसमें बाधा पंहुचाते है। हमारी दिनचर्या बदल गयी है इसलिये जीव दवाईयों पर निर्भर हो गया है।
समिति संस्थापक प्रेम दक व आर.के.जोशी ने बताया कि शिविर के दूसरे दिन आज 224 रोगियों ने अपने रोग का ईलाज कराया। दो दिन में 492 रोगियों ने इस शिविर का लाभ लिया। शिविर में ज्ञानेन्द्र मेहता, प्रकाश वर्डिया, ओम मेहता, शंातिलाल मेहता सहित अनेक सदस्यों का सहयोग रहा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal