इमाम हुसैन की याद में 238 यूनिट रक्तदान
मोहर्रम की सातवीं तारीख पर बोहरा यूथ मेडिकल रिलिफ सोसायटी द्वारा कर्बला में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन और शहीदों की याद 30 नवम्बर को महाराणा भोपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के ब्लड़ बैंक व सरल ब्लड़ बैंक के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर बोहरवाड़ी स्थित बोहरा यूथ मेडिकेयर सेन्टर पर आयोजित किया गया, जिसमें समुदाय के लोगों ने 238 यूनिट रक्तदान किया।
मोहर्रम की सातवीं तारीख पर बोहरा यूथ मेडिकल रिलिफ सोसायटी द्वारा कर्बला में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन और शहीदों की याद 30 नवम्बर को महाराणा भोपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के ब्लड़ बैंक व सरल ब्लड़ बैंक के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर बोहरवाड़ी स्थित बोहरा यूथ मेडिकेयर सेन्टर पर आयोजित किया गया, जिसमें समुदाय के लोगों ने 238 यूनिट रक्तदान किया।
रक्तदान करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक थी। यह जानकारी देते हुए बोहरा यूथ मेडिकल रिलिफ सोसायटी के अध्यक्ष अनिस मियांजी ने बताया कि कर्बला के शहिदों की याद में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ चढ कर हिस्सा लेते हुए जरूरतमंदों के लिये स्वैच्छिक रक्तदान कर हजरत इमाम हुसैन को खिराजे अकीदत पेश की।
मोहर्रम की 7वीं तारीख पर बोहरा समुदाय द्वारा हज़रत अब्बास अलमदार की वफादारी व बहादुरी का जिक्र करते हुए उनकी शहादत को याद किया गया। वजीहपुरा मस्जि़द में तकरीर में बताया कि कर्बला में शहीद हुए हज़रत अब्बास अलमदार ने हुसैनी फौज़ की अमलदारी को न सिर्फ बहादुरी और जिम्मेदारी के साथ निभाई बल्कि अपने मोर्चे पर अपनी बहादुरी का जबरदस्त परिचय दिया। हज़रत अलमदार ने मासुमों की प्यास की सिद्दत की खातिर कर्बला में लड़ते हुए अपनी जान निसारी के साथ कुर्बानी दी। उनकी वफादारी और बहादुरी को ताउम्र याद किया जाता रहेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal