अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना गृहविज्ञान का 23 वाँ द्धिवार्षिक सम्मेलन


अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना गृहविज्ञान का 23 वाँ द्धिवार्षिक सम्मेलन

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर की संघटक इकाई समुदाय एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय में 15-16 फरवरी को अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना गृहविज्ञान का 23 वाँ द्धिवार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमहानिदेशक (शिक्षा) एन.एस.राठौड़ होंगे। सम्मानित अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सहायक महानिदेशक डॉ. पी. एस. पांडेय होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति प्रो.यू. एस. शर्मा करेंगे।

 

अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना गृहविज्ञान का 23 वाँ द्धिवार्षिक सम्मेलन

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर की संघटक इकाई समुदाय एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय में 15-16 फरवरी को अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना गृहविज्ञान का 23 वाँ द्धिवार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमहानिदेशक (शिक्षा) एन.एस.राठौड़ होंगे। सम्मानित अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सहायक महानिदेशक डॉ. पी. एस. पांडेय होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति प्रो.यू. एस. शर्मा करेंगे। कार्यशाला समन्वयक प्रो.सुमन सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला देश की 11 अनुसंधान इकाइयों के लगभग 70 वैज्ञानिक भाग लेंगे। कृषक महिला केंद्रीय के निदेशक डॉ. एस. के. श्रीवास्तव, देश के विभिन्न केन्द्रेा पर चल रही अनुसन्धान परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।

इस दो दिवसीय कार्यशाला में गृह विज्ञान के विभिन्न विषयो यथा भोजन एवं पोषण, पारिवारिक संसाधन प्रबंधन, प्रसार, वस्त्र एवं परिधान एवं बाल विकास से सम्बंधित तकनिकी सत्रों का आयोजन किया जायेगा। जिसमे देश के विभिन्न अनुसंधान इकाइयों पर किये जा रहे अनुसंधान कार्यो के बारे में विस्तार से चर्चा कर उनसे सम्बंधित अनुसंशाए निकाली जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal