पेसिफिक के 25 छात्रों का कैम्पस इन्टरव्यू द्धारा चयन


पेसिफिक के 25 छात्रों का कैम्पस इन्टरव्यू द्धारा चयन

पेसिफिक पीजीडीएम के विद्यार्थियों का कल कैम्पस इन्टरव्यू हुआ, जिसमें ख्यातनाम मूवर्स कम्पनी अग्रवाल पैकर्स एण्ड मूवर्स लिमिटेड में 10 छात्र-छात्राओं का चयन 2.50 लाख से 4 लाख के पैकेज के बीच में हुआ।

 
पेसिफिक के 25 छात्रों का कैम्पस इन्टरव्यू द्धारा चयन

पेसिफिक पीजीडीएम के विद्यार्थियों का कल कैम्पस इन्टरव्यू हुआ, जिसमें ख्यातनाम मूवर्स कम्पनी अग्रवाल पैकर्स एण्ड मूवर्स लिमिटेड में 10 छात्र-छात्राओं का चयन 2.50 लाख से 4 लाख के पैकेज के बीच में हुआ।

संस्थान के निदेशक प्रो. के.के. दवे ने मुम्बई से आए कम्पनी के असिस्टेण्ट वाइस प्रेसिडेन्ट संजीव तालेगावकर का स्वागत किया और कॉलेज की उपलब्धियाँ के बारे में जानकारी दी।

कॉलेज के ट्रेनिग एण्ड प्लेसमेंन्ट हैड अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया के इसी दिन अहमदाबाद की कम्पनी नाईला इन्फ्रास्टक्चर लिमिटेड ने भी कैम्पस इन्टरव्यू किया जिसमें कम्पनी के चीफ फाइनेन्शियल ऑफिसर प्रशान्त सरखेडी ने विद्यार्थीयों की क्षमताओं को परखते हुए चार छात्रों का चयन किया। इसमें भी इनका पैकेज 2 से 3 लाख के बीच रहा।

इससे पहले वण्डर सिमेंट लिमिटेड में तीन, कोग्नस टेक्नोलोजी में तीन, महिन्द्रा होलिडेज एण्ड रिसोर्टस इण्डिया लिमिटेड में दो, पेनासोनिक (एन्कर) में दो, गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल में तीन व आईसीआईसीआई (होम लोन) में एक विद्यार्थी का चयन 1.75 से 3.50 लाख के पैकेज के बीच हुआ।

इंस्टीट्यूट के कैम्पस ड्राइव से पहले ही कॉलेज ने यह उपलब्धि हासिल कर ली है; कॉलेज का कैम्पस ड्राइव 8 फरवरी से 18 फरवरी के बीच रखा गया है जिसमें ख्यातनाम कम्पनी अदानी विल्मार लिमिटेड, एक्सिस बैंक लिमिटेड, रिलाइलंस रिटेल लिमिटेड, मेट्रीमोनियल डाट काम, टाइम्स प्रो, एचडीएफसी बैंक व अन्य बड़ी कम्पनियो से भी अनुबन्ध कर बुलाने की तैयारी चल रही है।

प्लेसमेंन्ट कार्डिनेटर पायल अग्रवाल ने इन सारी गतिविधियों की जानकारी दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags