एमपीयूऐटी के 25 प्राध्यापकों को केरियर एडवांस स्कीम (सीएएस) के तहत मिली पदोन्नति
महाराणा प्रताप कृषि एवम् प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर द्वारा जारी आदेश के तहत 11 सह-प्राध्यापकों को यूजीसी के नियमानुसार केरियर एडवांसमेंट स्कीम (सीएएस) के तहत वरिष्ठ (प्रोफेसर) पद पर दिनांक 01.01.2009 अथवा पात्रता दिनांक से पदोन्नति प्रदान की गयी है।
महाराणा प्रताप कृषि एवम् प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर द्वारा जारी आदेश के तहत 11 सह-प्राध्यापकों को यूजीसी के नियमानुसार केरियर एडवांसमेंट स्कीम (सीएएस) के तहत वरिष्ठ (प्रोफेसर) पद पर दिनांक 01.01.2009 अथवा पात्रता दिनांक से पदोन्नति प्रदान की गयी है।
उल्लेखनीय है कि इन सह-प्राध्यापकों को माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्णयानुसार व राज्य सरकार तथा माननीय प्रबंध मण्डल, एमपीयूऐटी की अनुशंसा पर यह राहत प्रदान की गई है।
इसी कड़ी मे एमपीयूऐटी, प्रबंध मण्डल की विगत 42वीं बैठक की अनुशंसानुसार विश्वविद्यालय की विभिन्न इकाइयों मे कार्यरत अथवा सेवानिवृत्त 24 वरिष्ठ प्राध्यापकों को उनकी वास्तविक पात्रता तिथियों से यूजीसी के नियमानुसार केरियर एडवांसमेंट स्कीम (सीएएस) के तहत पदोन्नति प्रदान की गयी है। पूर्व मे जारी आदेशानुसार इन्हें 01.01.2009 से यह लाभ दिया गया था।
विगत 31 जुलाई को आयोजित विश्वविद्यालय की प्रबन्ध मण्डल की बैठक मे स्क्रीनिंग कमेटी की अनुशंषा पर सदन ने ध्वनि मत से विश्वविधालय में कार्यरत उपरोक्त 25 प्राध्यपकों को पात्रता के आधार पर पदोन्नति देने का अनुमोदन किया था। प्राध्यापकों को लम्बे समय से अटके केरियर एडवांसमेंट स्कीम (सीएएस) का लाभ प्रदान करने के इस महत्वपूर्ण निर्णय एवं कुलपति द्वारा जारी इस आदेश से विश्व विद्यालय मे हर्ष की लहर दौड़ गई । उल्लेखनीय है कि कृषि विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो॰ पी. के दशोरा के अथक प्रयासों सेे कृषि विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों को सीएएस के तहत पात्रता की शर्तो पर राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों के अनुरूप वरिष्ठता व पदोन्नति स्वीकृत किये जाने की सहमति प्रदान की गई थी। प्रो॰ दशोरा के अनुसार विश्वविद्यालय प्रशासन कर्मचारी हितों के बारे में निरंतर सजग रहा है। इस उपलब्धी पर लाभान्वित प्राध्यापकों के प्रतिनिधि मण्डल ने व्यक्तिशः मिलकर माननीय कुलपति प्रो॰ पी. के दशोरा को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal