विशानागर नवयुवक समिति का 25वां वार्षिकोत्सव


विशानागर नवयुवक समिति का 25वां वार्षिकोत्सव

पुराने गीतों का सफर, मस्ती का झोंका, जोश में थिरकते कदम और हौसला आफजाई करती करतल ध्वनि। यह सब था विशानागर नवयुवक समिति के 25वें वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में।

 
विशानागर नवयुवक समिति का 25वां वार्षिकोत्सव

पुराने गीतों का सफर, मस्ती का झोंका, जोश में थिरकते कदम और हौसला आफजाई करती करतल ध्वनि। यह सब था विशानागर नवयुवक समिति के 25वें वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में।

शनिवार अर्धरात्री बाद तक चले इस भव्य रंगारंग कार्यक्रम में पारख समाज के बच्चों तथा महिलाओं ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेन्द्र मेहता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पारख समाज के पंचायत अध्यक्ष नवनीतदास पारख ने की। विशिष्ठ अतिथि आशा बेन पारिख थीं।

कार्यक्रम में एकल व समूह नृत्य, गरबा रास, पुराने दिवंगत कलाकारों की याद में गीतों का सफर नामा आदि ने समाज के लोगों को देर रात्री तक जमे रहने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में समिति अध्यक्ष अनिल पारख, सचिव ललित पारख, कोषाध्यक्ष अशोक पारख ने अतिथियों का स्वागत किया।

समिति के सचिव ललित पारख ने बताया कि वार्षिकोत्सव के अन्तिम दिन अक्षत, हल्दी, कंकु से आरती की थाली सजावट की स्पर्धा में महिलाओं ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम में विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता प्रतिभागियों तथा समाज में कक्षावार प्रथम व द्वितीय रही प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन रचना एवं भाग्यश्री ने किया। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद की रस्म अध्यक्ष अनिल पारख ने अदा की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags