26 चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स ने उत्तीर्ण की फोरेंसिक ऑडिटर की परीक्षा
आई.सी.ए.आई. द्वारा गत सप्ताह आयोजित फोरेंसिक अकाउंटिंग एवम फ्रॉड डिटेक्शन की परीक्षा के परिणाम आज घोषित किये गये। जिसमें उदयपुर से 26 सीए इस परीक्षा में पास होकर फोरेसिंक ऑडिटर बन गये।
आई.सी.ए.आई. द्वारा गत सप्ताह आयोजित फोरेंसिक अकाउंटिंग एवम फ्रॉड डिटेक्शन की परीक्षा के परिणाम आज घोषित किये गये। जिसमें उदयपुर से 26 सीए इस परीक्षा में पास होकर फोरेसिंक ऑडिटर बन गये।
कोर्स कॉर्डिनेटर सी.ए. दिलीप कोठरी ने बताया की इस परीक्षा में उतीर्ण सभी 26 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स हर तरह के फाईनेन्शियल फ्रॉड की जाँच करने के लिए तैयार हो गये है। उन्होंने बताया की सभी तरह के ट्रान्जैक्शंस का ऑनलाइन व कम्प्यूटर के माध्यम से किया जाना एवम ऐसे ट्रान्जैक्शंस को पूरी तरह से सुरक्षित रखना व उनकी जाँच करने में फोरेंसिक अकाउंटिंग व ऑडिटिंग का महत्व पूर्ण योगदान रहता है।
उदयपुर से इस परीक्षा को सी. ए. दिलीप कोठारी, देवेंद्र सोमानी, विमल सुराना, नरेश माहेश्वरी, दिनेश अग्रवाल, मुकेश खुबचंदानी, निशान्त शर्मा, पीयूष सरुप्रिया, विवेक मेहता, अंशुल कटेजा, पंकज वार्ष्णेय, धु्व शाह, प्रिंकित जैन, रोहित माधवानी, सनी माधवानी, हातीम हुसैन, आदित्य पोखरना, हार्दिक जैन, चिराग धर्मावत, विक्रम जैन, ज्योति माहेश्वरी, प्रतिभा जैन, सिद्धार्थ पेमावत, अंकुश डाँगी, अंकिता ओस्तवाल व सी.ए. श्रुति जैन ने उत्तीर्ण किया।
कोर्स कोऑर्डिनेटर इनफार्मेशन सिस्टम ऑडिट कोर्स के सीए नरेश माहेश्वरी ने बताया कि उदयपुर शाखा द्वारा 7 जनवरी से डिप्लोमा इन इनफार्मेशन सिस्टम ऑडिट की कक्षाए प्रारम्भ की जा रही हे। जिसमे 40 सीए का पंजीकरण किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal