रोटरी क्लब पना ने 266 गरीब बच्चों ने पहनायी चप्पलें
रोटरी क्लब पन्ना ने आज एक जोड़ी चप्पल को एक अभियान के रूप में निकटवर्ती गांव अलसीगढ़ में शुरू करते हएु वंहा के राजकीय विद्यालय के 266 निर्धन बच्चो को नवीन चप्पलें पहनायी जिसे पहनकर बच्चों के चेहरों पर खुशी दौड़ गयी।
रोटरी क्लब पन्ना ने आज एक जोड़ी चप्पल को एक अभियान के रूप में निकटवर्ती गांव अलसीगढ़ में शुरू करते हएु वंहा के राजकीय विद्यालय के 266 निर्धन बच्चो को नवीन चप्पलें पहनायी जिसे पहनकर बच्चों के चेहरों पर खुशी दौड़ गयी।
कार्यक्रम संयोजक भानूप्रतापसिंह धायभाई ने बताया कि क्लब अध्यक्ष राकेश सेन के नेतृत्व में आयोजित यह अभियान अब प्रत्येक तीसरे में माह में जनसहयोग से आयोजित किया जायेगा, ताकि इस अभियान को एक विस्तृत रूप दिया जा सकें। जिसमें भी शहरी एवं ग्रामीण गरीब बच्चों का चयन किया जायेगा जिन्हें नवीन एक जोड़ी चप्पलें पहनायी जायेगी।
राकेश सेन ने आमजन का आव्हान किया कि कोई भी व्यक्ति इस अभियान का हिस्सा बनना चाहे तो रोटरी क्लब पन्ना से स्म्पर्क कर सकते है। कार्यक्रम में सचिव शैलेन्द्र गुर्जर, भावना माहेश्वरी, तारका धायभाई, आशीष पोरवाल, अशोक पालीवाल, विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहन गौड आदि मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal