26वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 23 फरवरी से
26वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 23 फरवरी से आयोजित किया जायेगा। इसका शुभारंभ प्रातः 10.30 बजे उदियापोल स्थित पुलिस यातायात कार्यलय से होगा। 24 से 27 फरवरी तक सूचना केन्द्र मोहता पार्क में सड़क सुरक्षा विषय पर जन जागरूकता पर प्रदर्शनी आयोजि
26वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 23 फरवरी से आयोजित किया जायेगा। इसका शुभारंभ प्रातः 10.30 बजे उदियापोल स्थित पुलिस यातायात कार्यलय से होगा। 24 से 27 फरवरी तक सूचना केन्द्र मोहता पार्क में सड़क सुरक्षा विषय पर जन जागरूकता पर प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान बैनर, पोस्टर लगवाने, पैम्फलेट्स शैक्षणिक संस्थाओं व समाचार पत्रों में वितरित किये जाएंगे साथ ही सुरक्षा विषयक पोस्टर व स्लेागन प्रतियोगिता विद्याभवन सेफ्टी कंर्सन सेंटर के निर्देशन में आयोजित की जायेगी।
इस दौरान ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट की जरूरत के विषय में जागरूक करेंगे। इसके अतिरिक्त बेस्ट एसएमएस एवं बेस्ट फोटोग्राफ प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिले व शहर के प्रमुख चौराहों, पर्यटन स्थलों व राजमार्गों पर अस्पष्ट यातायात चिन्ह, लाइनें व संकेतक नये सिरे से बनवाये व लिखवाये जायेंगे। यह कार्य नगर निगम, नगर विकास प्रन्यास, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किया जायेगा। साथ ही प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के विषय में जागरूक करने के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। सप्ताह के दौरान मुस्कान संस्थान के समन्वय से ऑटो रिक्शा चालकों के लिए फस्ट एड विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम, राजस्थान पथ परिवहन निगम द्वारा वाहन चालाकों के आंखों की जांच व रिफ्रेशर कोर्स शिविर आयोजित किया जायेगा।
साथ ही स्कूली बसों व सरकारी विभागों के चालकों के नेत्रों की जांच, सवारियों के अतिभरण पर प्रभावी कार्यवाही, वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाना, सिनेमाघरों व केबल पर सड़क सुरक्षा विषयक चल चित्रों का निःशुल्क प्रदर्शन, आकाशवाणी व एफएम पर परिवहन विभाग की ओर से भेंटवार्ता आयोजित की जायेगी। ऑटोरिक्शा पर मीटर लगवाना, ई-चालान बनाकर नियम तोड़ने वालों पर कार्यवाही तथा पेट्रोल पम्प्स पर सड़क सुरक्षा संदेश आदि का प्रदर्शन भी किया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal