27वां दो दिवसीय निःशुल्क जड़ी-बूटी चिकित्सा शिविर प्रारम्भ


27वां दो दिवसीय निःशुल्क जड़ी-बूटी चिकित्सा शिविर प्रारम्भ 

पहले दिन 238 रोगियों ने कराया उपचार  
 
 
27वां दो दिवसीय निःशुल्क जड़ी-बूटी चिकित्सा शिविर प्रारम्भ
योग सेवा समिति एवं सुन्दरलाल चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 5 दिसंबर से अंबामाता स्थित योग सेवा समिति परिसर में 27वां निःशुल्क जड़ी-बूटी चिकित्सा शिविर प्रारम्भ हुआ। 

उदयपुर 5 दिसंबर 2019। योग सेवा समिति एवं सुन्दरलाल चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 5 दिसंबर से अंबामाता स्थित योग सेवा समिति परिसर में 27वां निःशुल्क जड़ी-बूटी चिकित्सा शिविर प्रारम्भ हुआ। 

शिविर का उद्घाटन लुधियाना के प्रसिद्ध वैद्य बी.आर.तनेजा ने किया। लगातार 16 वीं बार रोगियों की निःशुल्क चिकित्सा की। पहले दिन विभिन्न रोगों के 238 रोगियों ने शिविर का लाभ लिया।

तनेजा ने बताया कि यदि जीव प्राकृतिक आचरण से जुड़ा रहे और सात्विक व सुपाच्य भोजन करता रहे, तो वह निरोगी रहेगा। उन्होंने कहा कि आमजन को स्वस्थ रहने के लिये प्रतिदिन नियमित रूप से सूर्योदय से पूर्व उठें और हरी सब्जियों का सेवन करें। 

उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से आये एस.सी.गांधी ने बताया कि शरीर स्वयं अपना चिकित्सक है। उसमें इस प्रकार के यंत्र है जो उसे ठीक रखते है। आप जैसे ही बीमार हुए, आपकी भूख चली जाती है। कुछ भी खानें की इच्छा नहीं होती है और यदि खाते है तो वमन हो जाता है। ये सभी क्रियाएं शरीर अपने अंदर से विकार व रोग बाहर निकालने के लिये करता है। हम शरीर के कार्य में सहायता न कर उल्टे दवाईयां ले कर खाते-पीते रह कर उसमें बाधा पंहुचाते है।  

ट्रस्ट की अध्यक्ष प्रेम दक व प्रकाश वर्डिया ने बताया कि शिविर में रीढ़ की हड्डी, सायटिका, स्लीपडिस्क, सर्वाइकल स्पोन्डलाईसिस, जोड़ो का दर्द, माइग्रेन, मिर्गी, पीलिया, बवासीर, लकवा, किडनी, स्टोन, पेट दर्द, सिरदर्द, आदि के रोगियों ने अपना ईलाज कराया। 

ज्ञानेन्द्र मेहता व एस.एस.जोशी ने बताया कि शिविर कल शुक्रवार को भी प्रातः 9 से सांय 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal