वर्ल्ड कप कूडो-2017 में लेकसिटी के 28 खिलाड़ी भाग लेंगे


वर्ल्ड कप कूडो-2017 में लेकसिटी के 28 खिलाड़ी भाग लेंगे

अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक राजकुमार मेनारिया ने बताया कि इस अन्तर्राष्टीय मुकाबले के लिए गठित भारतीय टीम में उदयपुर के साीनियर वर्ग में 9 एवं जूनियर वर्ग में 19 खिलाड़ी भाग ले रहे जो सिर्फ उदयपुर ही नहीं वरन् पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है।

 
वर्ल्ड कप कूडो-2017 में लेकसिटी के 28 खिलाड़ी भाग लेंगे

मुबंई के अंधेरी स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 10 फरवरी से सीनियर एवं जूनियर वर्ग में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय क्रमशःवर्ल्ड कप कूडो-2017 एवं वर्ल्ड फ्रेन्डशीप कप-2017 में भारतीय टीम में उदयपुर से सीनियर वर्ग में 9 एवं जूनियर वर्ग में 19 खिलाड़ी भाग लेंगें।

कूडो फेडरेशन अॅाफ इंडिया, उत्तर भारत के निदेशक एवं कूडो राजस्थान के चेयरमेन राजकुमार मेनारिया ने बताया कि कूडो इण्डिया के चेयरमेन अक्षय कुमार एवं अध्यक्ष मेहुल वोरा के नेतृत्व में आयोजित होने वाले द्वितीय वर्ल्ड कप कूडो की मेजबानी का अवसर भारत को मिला है। इस वर्ल्ड कप में 22 देशों के 600 से अधिक अन्तर्राष्टीय रैंकिंग के फाईटर्स एव यूएफसी के अनुभवी कूडो खिलाड़ी भाग लेंगे।

अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक राजकुमार मेनारिया ने बताया कि इस अन्तर्राष्टीय मुकाबले के लिए गठित भारतीय टीम में उदयपुर के साीनियर वर्ग में 9 एवं जूनियर वर्ग में 19 खिलाड़ी भाग ले रहे जो सिर्फ उदयपुर ही नहीं वरन् पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। सीनियर वर्ग की टीम- उन्होेंने बताया कि वर्ल्ड के 8 टाईटल गोल्ड मेडल्स के लिए 10 फरवरी को क्वालिफाईंग राउण्ड होगा। जिसमें उदयपुर के खिलाडि़यों के समक्ष फूल कान्टेम्र मार्शल आर्ट की बड़ी चुनौतियां सामने रहेगी। इण्डियन नेशनल कूडो एवं अक्षय कुमार चेम्पियनशीप के गोल्ड मेडलिस्ट सेन्साए विपांश मेनारिया, नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट जगपालसिंह राठौड़, भूपेन्द्र बन्ध, विनोद मेघवाल, दीपक सुथार तथा सीनियर महिला टीम में नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट सुश्री शुभबाला राधास्वामी, सुश्री खुशबू डांगी, चन्द्रमुखी राधास्वामी, सुश्री प्रियंका पटेल इस टीम में शामिल है। जूनियर वर्ग की टीम में राजनन्दिनी मेनारिया, मास्टर तुक्षित तालानी, प्रियुल मेनारिया, आर्यनसिंह राजावत, अक्षयराजसिंह जोधा, कार्तिकेय गुर्जर, सुश्री रितुल मेनारिया, मृत्युंजय जोशी, धनुरसिंह यादव, भव्याल मेघवाल, साहिल खान, लक्षिता पंवार, हर्ष सुराणा, नक्ष शर्मा, भावना साहू, सुश्री नंदिनी गुर्जर, अर्हम जैन, यमन पानेरी,एवं दिव्यांश भटनागर शामिल किये गये है। इस प्रतियोगिता के लिए टीम 8 फरवरी को कप्तान सेनसाएं विम्पाश मेनारिया एवं मेनेजर प्रितम सेन के नेतृत्व में मुबंई के लिए रवाना होगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags