28 महिलायें वूमन आॅफ सबस्टेन्स अवार्ड से हुई सम्मानित
एम स्क्वायर इवेन्ट्स, मायरा डिजाईन, डीसीबी बैंक की ओर से आज प्रतापनगर भुवाणा बाईपास स्थित ब्लू फेदर होटल एवं स्पा में वूमन आॅफ सब्सटेन्स अवार
एम स्क्वायर इवेन्ट्स, मायरा डिजाईन, डीसीबी बैंक की ओर से आज प्रतापनगर भुवाणा बाईपास स्थित ब्लू फेदर होटल एवं स्पा में वूमन आॅफ सब्सटेन्स अवार्ड समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली शहर की प्रतिष्ठित 28 महिलाओं को सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि डाॅ. आनन्द गुप्ता ने कहा कि नारी गुणों की खान है। उसका एक-एक गुण पुरूषों के सौ गुणों पर भारी होता है। नारी को अपने भीतर छिपी शक्तियों को पहिचान कर जीवन में आगे बढ़ना चाहिये। उसे पुरूषों से प्रतिस्पर्धा नहीं वरन उनके साथ कदमताल मिलाते हुए आगे बढ़ना चाहिये। आज समारोह में सम्मानित हुई नारियों के कार्य यह दर्शाते है कि अब पुरूष प्रधान समाज नहीं रहा वरन् यह अब आपसी सहयोग समाज होता जा रहा है।
अतिथियों का स्वागत करते हुए मुकेश माधवानी ने कहा कि वे इस प्रकार के मंच पर नारियों का सम्मान कर रहे है। जिन्होेंने अपने-अपने क्षेत्र में अपने कार्यो से शहर ही नहीं बल्कि देश-विदेश में अपनी पहिचान बनायी है।
ये महिलायें हुई सम्मानित – समारोह में विमला भण्डारी, रजनी कुलश्रेष्ठ, सरोज शर्मा खत्री, पुष्पासिंह, कृष्णा जांगिड़, शकुन्तला सरूपरिया, पूनम जोशी, भारती राज, डाॅ. स्मितासिंह, मनोरमा पालीवाल, डाॅ. मनीषा वाजपेयी, डाॅ. संगीता गोयल, डाॅ. विनीता छाबड़ा, डोली तलवार, प्रीति रांका, नीलकमल अग्रवाल, स्नेहा चढ्ढा, ज्योति चौहान, शुभ सुराणाा, सौम्या लुथरा, नीतू सागर, मीनू त्रिपाठी, आशा सेम्युअल, सलोनी नागौरी, डाॅ. संगीता गुप्ता, रेखा सिसोदिया, डा. वन्दना छाबड़ा, वूमन मेेन्टोर्स फोरम, सिन्धी सखी ग्रुप को प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। प्रारम्भ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर समारोह की शुरूआत की। अंत में आशीष छाबड़ा द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर डाॅ.स्वीटी छाबड़ा, डाॅ. सीमा सिंह, तारिका भानूप्रतापसिंह धायभाई, रेखा सोनी सहित 200 से अधिक महिलायें मौजूद थी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal