28 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन


28 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन

उदयपुर में 28 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन के अवसर पर जिला स्तरीय पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमान् जिला कलक्टर महोदय, रोहित गुप्ता थे।

 
28 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन

उदयपुर में 28 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन के अवसर पर जिला स्तरीय पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमान् जिला कलक्टर महोदय, रोहित गुप्ता थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में इस बात की आवश्यकता जताई की सड़क सुरक्षा एक अत्यन्त महत्वपूर्ण विषय है जिस पर वर्षपर्यन्त कुछ न कुछ गतिविधियाँ चलाई जानी चाहिए। माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशो के अनुरूप जिले में संचालित ’संकटमोचक योजना’ का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए तथा स्वयं सेवी संस्थानों के साथ मिलकर इसको और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहाँ कि उदयपुर शहर पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर है। पर्यटकों की सुरक्षा एवं शहर की छवि को ओर प्रभावी करने की दृष्टि से यातायात पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण है। 28 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन

इस अवसर पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी डॉ. मन्नालाल रावत ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान किये गये कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा जिला कलक्टर महोदय के निर्देशो के अनुरूप वर्षपर्यन्त सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित गतिविधियाँ करने का आश्वासन दिया। इस आयोजन के अवसर पर महाराणा मेवाड़ विद्या मन्दिर के विद्यार्थियों से सड़क सुरक्षा विषय पर कविता पाठ किया एवं मशहूर शायर ’इकबाल हुसैन इकबाल’ ने सड़क सुरक्षा विषय पर गजल एवं शायरियाँ प्रस्तुत की।

28 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन

इस अवसर पर अति. जिला कलक्टर (शहर), श्री ओ.पी. बुनकर, उप अधीक्षक यातायात पुलिस, श्री रिछपाल सिंह, उदयपुर ऑटोमोबाईल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रोशन लाल जैन सहित विभिन्न महाविद्यालयों/विद्यालयों के विद्यार्थी, यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के कार्मिकों सहित 400 से अधिक लोग उपस्थित थे।

28 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यार्थीयों, स्वयं सेवी संस्थानों एवं राजकीय कार्मिकों को सड़क सुरक्षा सप्ताह में योगदान के लिए ’स्मृति चिन्ह’ एवं ’प्रमाण पत्र’ देकर सम्मानित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags