28वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह की आगाज
राज्य सरकार के निर्देशानुसार परिवहन एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 30.01.2017 से 06.02.2017 तक 28वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष के संड़क सुरक्षा सप्ताह का मुख्य विषय ‘‘अपनी सुरक्षा, परिवार की रक्षा‘‘ पर आधारित रहेगा।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार परिवहन एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 30.01.2017 से 06.02.2017 तक 28वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष के संड़क सुरक्षा सप्ताह का मुख्य विषय ‘‘अपनी सुरक्षा, परिवार की रक्षा‘‘ पर आधारित रहेगा।
इस सप्ताह के दौरान परिवहन एवं यातायात पुलिस विभाग द्वारा आमजन को जागरूक करने हेतु सयुक्त रूप से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें प्रमुख सड़क सुरक्षा सप्ताह की आगाज सामुदायिक भवन पुलिस लाइन से यातायात पुलिस द्वारा किया जाएगा एवं अन्य कार्यक्रमो में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली, 7 दिवसीय फोटो प्रदर्शनी, फ्लेक्स, बेनर, होर्डिग्स लगाना सप्ताह भर विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओ एवं हित-धारक विभागो द्वारा अपने क्षैत्र में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करवाना, विडियो क्लिप एवं फिल्म दिखाना, वाहनों पर रिफ्लेक्टीव टेप लगाना एवं वाहनो के प्रदुषण की जांच करना, रोड-शो, नुक्कड नाटक करवाना, सड़क उपयोगकर्ताओ को जागरूकता हेतु सड़क सुरक्षा की लीफ-लेट, पेम्पलेट, ब्रोशर आदि का वितरण करवाना। ब्लेक स्पॉट का दुरस्तिकरण एवं परिवहन और यातायात पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों यथा लेन ड्राईविंग, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करना, गलत दिशा में ड्राईविंग, शराब पीकर वाहन चलाना, बिना हेलमेट वाहन चलाना, सीट बेल्ट ना लगाना तथा बिना लाइसेन्स, पंजीयन, फिटनेस, परमिट, पी.यु.सी., बिना कर अदा किए वाहन चलाना आदि के उल्लघंनकर्ताओ के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अर्न्तगत कार्यवाही की जावेगी। साथ ही विभिन्न स्कूल एवं कॉलेजो मे व्याख्यान माला, सेमीनार का आयोजन, निःशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर, स्कुलों में सार्वजनिक स्थानों पर वाल पेन्टिंग का आयोजन, गति सीमा एवं अन्य आवश्यक चिन्हो का प्रदर्शन आदि कार्य इस सप्ताह के माध्यम सें करवाए जायेंगे।
6 फरवरी 2017 को सप्ताह के समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओ में विजेताओ को पारिताोषिक वितरण भी किया जाएगा। परिवहन विभाग एवं आधार फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में संचालित अभिनव प्रयोग ‘‘मिशन दिल से‘‘ पोस्टकार्ड अभियान पुरे सप्ताह भर चलेगा जिसमे विभिन्न जगहों, संस्थाओ, चौराहो, स्कुल, कालेजो, रोडवेज, प्राइवेट बस स्टेण्ड आदि स्थानो पर अपने परिचितो के नाम सड़क सुरक्षा संदेश पोस्टकार्ड पर लिखवाए जांएगे जिनको बाद में उनके लिखे पतें पर पोस्ट किया जाएगा व उनमें से सर्वश्रेष्ठ 27 मेसेज को संड़क सुरक्षा के पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा। आधार फाउण्डेशन के नारायण चौधरी ने बताया कि इस पुरे सप्ताह के दौरान बेस्ट sms व बेस्ट फोटो ऑफ रोड सेफ्टी अभियान भी चलाया जाएगा जिसे मो. न. 9829479497 पर भेज सकते हैै।
इस पुरे कार्यक्रम में जिला प्रशासन, यातायात पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, मोटर ड्राविंग स्कुल, वाहन डिलर्स, निजी फिटनेस सेंटर्स, पेट्रोल पम्प डिलर्स एवं सड़क सुरक्षा पर कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाए यथा आधार फाउन्डेशन, मानव जीवन रेखा संस्था, मेवाड रोड सेफ्टी एवं राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी, भगवती मोटर ड्राइविंग स्कुल की सहभागिता ली जावेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal