geetanjali-udaipurtimes

29 जन. को होगा प्रथम सर्व,धर्म सामूहिक विवाह,14 जोड़ो को मिलेंगे भूखण्ड

डॉ. अगवानी ने बताया कि सोसायटी की ओर से आयोजित होने वाले इस प्रथम सर्व धर्म सामुहिक विवाह सम्मेलन में दुल्हन के नाम 15000 रुपये की एफडी व 500 स्कावर फीट का एक प्लाट के साथ साथ तीन चांदी व सोने की चीजें, फ्रिज, टीवी, कुलर, अलमारी, सिलाई मशीन, प्रेस, दिवाल घड़ी, गैस सिलेंडर चुल्हा सहित बेड, सेन्टर टेबल, चोकी, दो कुर्सी, गद्दा बेड शीट कम्बल दो तकिये 21 बरतन, शादी का जोड़ा, दुल्हा दुल्हन को तोहफे में अनेक उपहार दिए जाऐंगे।

 | 
29 जन. को होगा प्रथम सर्व,धर्म सामूहिक विवाह,14 जोड़ो को मिलेंगे भूखण्ड

लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा आगामी 29 जनवरी को टाउनहॉल प्रांगण में आयोजित होने वाले संभागीय सर्व समाज सर्व धर्म सामुहिक विवाह सम्मेलन में शादी करने वाले 14 जोड़ों को चित्तौरगढ़ जिले के फलासिया गांव में भूखण्ड दिये जाऐंगे। सामूहिक विवाह के आज को दावतनामे का आज विमोचन किया गया।

सोसायटी सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि इस प्रथम सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में 14 जोड़ों में से 2 जोड़़े हिन्दू समाज के शामिल हुए है। सामूहिक विवाह के आयोजन के लिए दावत नामें का आज लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की कोठियों की गुवाडी में आयोजित बैठक में विमोचन किया गया। जिसमें शेख मुस्तफा रज़ा, शेख खालिद बेहज़ाद खान, हाजी सलीम अगवानी, हाजी रफीक पठान, सायना बानो, अफसाना पठान, नफीस शेख, डॉ. इकबाल सागर, शमीम बानो उपिस्थत थे। मौलाना आस मोहम्मद ने कुरान पाक की तिलावत की और कामयाबी की दुआ की।

डॉ. अगवानी ने बताया कि सोसायटी की ओर से आयोजित होने वाले इस प्रथम सर्व धर्म सामुहिक विवाह सम्मेलन में दुल्हन के नाम 15000 रुपये की एफडी व 500 स्कावर फीट का एक प्लाट के साथ साथ तीन चांदी व सोने की चीजें, फ्रिज, टीवी, कुलर, अलमारी, सिलाई मशीन, प्रेस, दिवाल घड़ी, गैस सिलेंडर चुल्हा सहित बेड, सेन्टर टेबल, चोकी, दो कुर्सी, गद्दा बेड शीट कम्बल दो तकिये 21 बरतन, शादी का जोड़ा, दुल्हा दुल्हन को तोहफे में अनेक उपहार दिए जाऐंगे।

उन्होेंने बताया कि इस के साथ सामूहिक विवाह के लिये नियम व शर्ते लागू की गई। जिसमें लड़की की उम्र 18 वर्ष लडके की 21 जन्म तिथि प्रमाण पत्र अंकतालिका, टीसी ही मान्य होगी। लड़की का एसबीबीजे बैंक या राष्ट्रीकृत बैंक में खाता विवाह पंजीयन राशि वर पक्ष 31786 व वधु पक्ष से 31786 रूपयें एक मुश्त जमा करानी होगी। कमेटी द्वारा बनाये शर्तों अनुसार वर वधू दोनों पक्ष 75-75 व्यक्ति अपने साथ ला सकेंगे। प्लॉट व एफडी लड़की के नाम होगी और प्लॉट की रजिस्ट्री हेतु आवश्यक कार्यवाई का खर्चा दोनों पक्षों से लिया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal