29 वें राष्ट्रीय कृषि विपणन सम्मेलन का समापन
एम पी यू ए टी में कृषि अर्थशास्त्र विभाग एवं भारतीय कृषि विपणन समिति (आई एस ए एम, हैदराबाद) के साझा प्रयास से आयोजित तीन दिवसीय कृषि विपणन सम्मेलन का समापन शुक्रवार को अनुसंधान निदेशालय में संपन्न हुआ। सम्मेलन के समापन सत्र की अध्यक्षता आई एस ए एम के अध्यक्ष प्रो. आर राधाकृष्णन ने की।
एम पी यू ए टी में कृषि अर्थशास्त्र विभाग एवं भारतीय कृषि विपणन समिति (आई एस ए एम, हैदराबाद) के साझा प्रयास से आयोजित तीन दिवसीय कृषि विपणन सम्मेलन का समापन शुक्रवार को अनुसंधान निदेशालय में संपन्न हुआ। सम्मेलन के समापन सत्र की अध्यक्षता आई एस ए एम के अध्यक्ष प्रो. आर राधाकृष्णन ने की।
इस अवसर पर, अर्थशास्त्र विभागाघ्यक्ष तथा सम्मेलन के आयोजन सचिव डॉ. एस एस बुरड़क, सोसाइटी के सचिव डॉ टी सत्यनारायणन, जाने माने अर्थशास्त्री – कृषि लागत एवं मूल्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ एस एस आचार्य, जे एन यू की एमिरिटस प्रो.शीला भल्ला सहित अनेक कृषि अर्थशास्त्र विशेषज्ञ उपस्थित थे।
प्रो. आर राधाकृष्णन ने सम्मेलन के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कृषि विपणन के क्षेत्र में उत्पादक तथा उपभोक्ता दोनों के हितों में संतुलन बनाते हुुए मूल्य सुधरों को लागु किये जाने की आवश्यकता है ।
समापन सत्र के तीनों थीम एरिया पर आयोजित तकनीकि सत्रों के अध्यक्षों ने अपनी तकनीकि रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी।जिस पर सभी विशेषज्ञांें ने गहन मंथन किया। इस प्रकार तीन दिवसीय कृषि विपणन के राष्ट्रीय सम्मेलन में निम्न अनुशंषाऐं दी गयी ।
अनुशंषाओं को भारत एवं राज्य सरकारों के साथ ही कृषि विपणन एवं नीति निर्माण से जुडी सभी प्रमुख संस्थाओं कृषि विश्वविद्यालयों इत्यादि को भेजा जाएगा। सम्मेलन के प्रस्तुत शोधपत्रों का प्रकाशन कृषि विपणन सोसाइटी द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम का समापन अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर किया गया। धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ. एस एस बुरड़क ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ लतिका शर्मा ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal