पुलिस भर्ती में धोखाधड़ी व शांति भंग करते 3 गिरफ्तार, निलम्बित सिपाही ने मचाया उत्पात
हाथीपोल पुलिस ने गाँधी ग्राउंड में चल रही पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान दो भाइयों को गिरफ्तार किया, एक भाई ने दौड़ के नियमो को तोड़ प्रक्रिया में बाधा पहुँचाने की कोशिश की वही दुसरे भाई जो की न
हाथीपोल पुलिस ने गाँधी ग्राउंड में चल रही पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान दो भाइयों को गिरफ्तार किया, एक भाई ने दौड़ के नियमो को तोड़ प्रक्रिया में बाधा पहुँचाने की कोशिश की वही दुसरे भाई जो की निलंबित कांस्टेबल निकला ने, अपनी वर्दी की धौस दिखाते हुए उत्पात मचाया।
एक और घटना के दौरान आज सुबह पुलिस ने एक ‘मुन्ना भाई ‘ को हिरासत में लिया जो अपने भाई के नाम पर खुद दौड़ में हिस्सा लेने आ गया। फोटो मिलान में मामला सामने आया।
श्रीगंगानगर का निलंबित कांस्टेबल उलझा पुलिसकर्मियों से
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कल शाम 6 बजे गाँधी ग्राउंड में पुलिस कांस्टेबल के लिए दौड़ चल रही थी। दौड़ते हुए श्रीगंगानगर निवासी दीपक महर्षि बेहोश हो गया था, उपचार दल द्वारा उसे अस्पताल ले जाते समय वह फिर से दौड़ने लगा।
दीपक दौड़ते हुए चक्कर पूरा नही कर अंतिम लाइन पर ही चक्कर लगाने लगा जिससे दौड़ में बाधा उत्पन्न होने लगी , उपस्थित पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया तभी ग्राउंड में एक पुलिस वर्दीधारी युवक पुलिस दल से बहस करने लगा। पुलिस ने दोनों को थाने लाकर पूछताछ की।
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि वर्दीधारी युवक रविशंकर महर्षि श्रीगंगानगर में पूर्व निलम्बित कांस्टेबल है और भारती के लिए आये दीपक महर्षि का भाई है , इस पर पुलिस ने दोनों को शांति भंग करने के आरोप में पकड़ा हैं तथा श्रीगंगानगर पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
भाई के नाम पर दौड़ने आया युवक पकड़ा गया
पुलिस ने बताया कि आज सुबह झालोर निवासी सुरेश विशनोई नमक एक युवक को हिरासत में लिया गया, सुरेश अपने भाई भजनलाल विशनोई के नाम से दौड़ लगाने आया था। पुलिस ने उसे धोखाधड़ी के मामले में हिरासत में लिया हैं।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आज सुबह सुरेश दौड़ लगाने के लिए गाँधी ग्राउंड पहुंचा था, मौजूद कर्मचारियों द्वारा दस्तावेज की जाँच में फोटों मेल नही खाने पर उससे पूछताछ की गई जिससे सुरेश ने सच उगल दिया।
सुरेश 9वी कक्षा पास है, और अभी स्टील फेक्ट्री में काम करता है। कांस्टेबल की परीक्षा सुरेश के छोटे भाई भजनलाल ने बांसवाडा से दी थी, और पुलिस को इसकी सुचना भी बांसवाडा बल लिपिक द्वारा ही मिली थी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal