मादडी में एक साथ 3 जगह टूटे ताले
शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के मादडी स्थित रोड नं 1 पर बीती रात चोरों ने एक साथ 2 दुकानों और एक फैक्ट्री में हाथ साफ़ करते हुए नकदी और जेवरात चुरा ले गये।
शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के मादडी स्थित रोड नं 1 पर बीती रात चोरों ने एक साथ 2 दुकानों और एक फैक्ट्री में हाथ साफ़ करते हुए नकदी और जेवरात चुरा ले गये।
पुलिस ने बताया कि, मादडी रोड नंबर 1 पर पीएसएल ट्रांसपोर्ट, लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट और महावीर मिनरल्स की फैक्ट्री एक ही रोड पर स्थित है। बीती रात चोरों ने पहले पीएसएल ट्रांसपोर्ट की दुकान का शटर तौड़ कर अन्दर घुसे; जहाँ से 4 चांदी के सिक्के, 5000 नकदी और 4 टाइटन की घडी चुरा ले गये। बाद में इसी दुकान की दीवार की में छेद करते हुए लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट में घुसे, जहाँ से भी 5000 नकदी और ढाई किलों चांदी ले गये।
इसके बाद चोर इसके पास में ही स्थिर सौप स्टोन फैक्ट्री में घुसे, जहाँ से इन्होने 1 हथोडा, लाहे के सरिये सहित कई अन्य लोहे के सामान चुरा लिये। बाद में जाते हुए चोरों ने पास ही में स्थित मठ माता मंदिर में लोहे के सामान फैंक दिए।
सुबह जब दुकानों के मालिक पहुंचे, तब उन्होंने पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मौका-मुआयना किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंदिर में फैके गए लोहे के औजारों को भी जब्त कर लिया है।
वहीँ दूसरी ओर क्षेत्र वासियों का कहना है कि कल शाम को दूकान के आस-पास संधिग्ध लोगो भी देख गया था। मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal