क्रिकेट मैच पर 3 करोड़ का सट्टा लगाते 3 जने गिरफ्तार


क्रिकेट मैच पर 3 करोड़ का सट्टा लगाते 3 जने गिरफ्तार

उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस ने बदला रोड स्थित ईडन कोर्ट काम्प्लेक्स के एक फ्लैट से अफगान प्रीमियर लीग के मैच पर सट्टा खेल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्ज़े से 15000 रूपये कैश, एक एलईडी टीवी, टाटा स्काई सेट टॉप बॉक्स, एक लैपटॉप 16 मोबाइल फ़ोन और हिसाब का रजिस्टर भी बरामद किया है। रजिस्टर में दर्ज हिसाब के अनुसार आरोपी 3 करोड़ के अवैध सट्टे का कारोबार चला रहे थे।

 

क्रिकेट मैच पर 3 करोड़ का सट्टा लगाते 3 जने गिरफ्तार

उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस ने बदला रोड स्थित ईडन कोर्ट काम्प्लेक्स के एक फ्लैट से अफगान प्रीमियर लीग के मैच पर सट्टा खेल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्ज़े से 15000 रूपये कैश, एक एलईडी टीवी, टाटा स्काई सेट टॉप बॉक्स, एक लैपटॉप 16 मोबाइल फ़ोन और हिसाब का रजिस्टर भी बरामद किया है। रजिस्टर में दर्ज हिसाब के अनुसार आरोपी 3 करोड़ के अवैध सट्टे का कारोबार चला रहे थे।

सुखेर थानाधिकारी नेत्रपाल सिंह ने बताया की मुखबिर के ज़रिये मिली सूचना के आधार पर बदला रोड स्थित ईडन कोर्ट काम्प्लेक्स के ‘A’ विंग के फ्लैट नंबर 503 पर छापा मारकर अफगान प्रीमियर लीग के क्रिकेट मैच में सट्टा लगा रहे मुख्य अभियुक्त 30 वर्षीय पंकज पिता कन्हैयालाल ब्राह्मण निवासी अकोला हाल प्रतापनगर पेट्रोल पंप के पास, उसके सहयोगी नौकर 30 वर्षीय धर्मेंद्र पिता भगवतीलाल छीपा निवासी प्रतापनगर तथा 44 वर्षीय आज़ाद नगर भीलवाड़ा निवासी किशोर पिता मोहनलाल सिंधी को गिरफ्तार किया गया है।

Download the UT App for more news and information

उल्लेखनीय है की मुख्य अभियुक्त पंकज पहले भी क्रिकेट मैच के दौरान सट्टे के आरोप भी धरा जा चूका है। अब पुलिस आरोपियों से बरामद मोबाइल की डिटेल लेकर सट्टा खेलने वालो तक पहुँच रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal