निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर 3 कार्मिक निलंबित
जारी आदेशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल पलेसर कोटड़ा के वरिष्ठ अध्यापक थावर चंद तावीर एवं आरएनटी मेडिकल काॅलेज के स्वीपर पूरणलाल हरिजन द्वारा चुनाव अंगर्तत 6 दिसंबर को अंतिम प्रशिक्षण में मदिर
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) बिष्णुचरण मल्लिक ने आदेश जारी कर निर्वाचन कार्यों के दौरान लापरवाही बरतने एवं शांतिभंग करने के कारण 3 कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जारी आदेशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल पलेसर कोटड़ा के वरिष्ठ अध्यापक थावर चंद तावीर एवं आरएनटी मेडिकल काॅलेज के स्वीपर पूरणलाल हरिजन द्वारा चुनाव अंगर्तत 6 दिसंबर को अंतिम प्रशिक्षण में मदिरा पान करके विलम्ब से उपस्थित होने व शांतिभंग करने तथा कार्यालय अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग के लिपिक ग्रेड प्रथम गिरधारी लाल सालवी द्वारा अंतिम प्रशिक्षण में मदिरा पान करके विलम्ब से उपस्थित होने व मतदान दल की रवानगी के समय पोलिंग पार्टी के लिए निर्धारित वाहन से नीचे उतर कर गायब हो जाने से उन्हें आवंटित कार्य के प्रति लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन कार्य के दौरान पूरण लाल का मुख्यालय आरएनटी कार्यालय उदयपुर, थावरचंद का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) उदयपुर तथा श्री सालवी का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत्त उदयपुर में रहेगा।
आदेश बावजूद उपस्थित नहीं होने पर कार्मिक निलंबित
जिला निर्वाचन अधिकारी ने महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सीटीएई के ड्राफ्टमेन के.एस.नागदा को चुनाव ड्यूटी आदेश की अवहेलना करने पर निलंबित कर दिया हैं। श्री नागदा की सेवाएं अधिग्रहित कर इन्हें मोहनलाल सुखाडियां विश्वविद्यालय के कला महाविद्यालय में स्थापित सीसीटीवी कैमरों के कन्ट्रोल रूम में लगाया जाकर अधिग्रहित स्थान पर तत्काल उपस्थित देेने के निर्देश दिए गए थे। आदेश तामील हो जाने व इन्हें मोबाईल पर ड्यूटी ज्वाॅइन करने हेतु निर्देशित करने के बावजूद भी श्री नागदा अधिग्रहित स्थान पर उपस्थित नहीं हुए।
श्री नागदा द्वारा राजकीय कार्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने, निर्वाचन संबंधी कार्यों में उदासीनता बरतने तथा उच्च अधिकारियों के आदेश-निर्देशों की अवहेलना करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal