सीटीएई कॉलेज में होगा 3 हजार पौधारोपण
सेमिनार समन्वयक डॉ. एस.एस.राठौड़ ने बताया कि शाम को 5 बजे होने वाले सेमिनार के उद्घाटन से पूर्व कॉलेज परिसर में सेमिनार के प्रतिभागियों एवं अतिथियों द्वारा एक साथ 3 हजार पौधारोपण किया जाएगा। इन्हें सहेजने एवं संवारने का कार्य बाद में सीटीएई कॉलेज करेगा।
माईनिंग इंजिनियर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया एवं कालेज अॅाफ टेक्नोलाजी एण्ड इंजिनियरिंग के संयुक्त तत्वावधान में 7 जुलाई से कालेज ऑफ टेक्नालोजी के ए.वी.पी. सभागार में भारत में वर्तमान खनन एवं पर्यावरणीय मुद्दे विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आगाज होगा जिसमें देश भर के 400 से अधिक खनन विशेषज्ञों का जमावड़ा लगेगा, जो तीन दिनों तक खान संबंधी विभिन्न मुद्दों एवं समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करेंगे। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टी.विक्टर सेमिनार में भाग लेने के लिए आज शाम उदयपुर पंहुचे।
सेमिनार समन्वयक डॉ. एस.एस.राठौड़ ने बताया कि शाम को 5 बजे होने वाले सेमिनार के उद्घाटन से पूर्व कॉलेज परिसर में सेमिनार के प्रतिभागियों एवं अतिथियों द्वारा एक साथ 3 हजार पौधारोपण किया जाएगा। इन्हें सहेजने एवं संवारने का कार्य बाद में सीटीएई कॉलेज करेगा।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में शुक्रवार को शपथ लेने वाले डॉ. अध्यक्ष कोठारी ने बताया कि सेमिनार में भाग लेने के लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष टी.विक्टर आज शाम उदयपुर पंहुचे। उद्घाटन सत्र सांय 5 बजे सीटीएई कॉलेज के एवीपी सभागार में आयोजित होगा। जिसके मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया, विशिष्ठ अतिथि राज्य के खान मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह ’टीटी‘,राजसमन्द के सांसद हरि ओम सिंह राठौड़, उदयपुर के सांसद अर्जुनलाल मीणा, एमपीयूएटी के कुलपति प्रोफेसर उमाशंकर शर्मा, पेट्रोलियम एवं माईन्स की राज्य की प्रमुख सचिव श्रीमती अपर्णा अरोडा, हिजिंलि के सीईओ सुनील दुग्गल,एवं भारतीय खान ब्यूरो के खान महानियंत्रक रंजनसहाय होंगे जबकि अध्यक्षता माइनिंग इंजिनियर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष टी. विक्टर करेंगे सहाय सेमीनार में की-नोट उद्बोधन भी देंगे।
आयोजन सचिव डा.एस.सी.जैन ने बताया कि इस सेनिमार में भाग लेने के लिये देश भर के 400 से अधिक खनन विशेषज्ञों का अगले 3 दिनों तक उदयपुर में जमावड़ा रहेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal