आॅल राजपुताना स्टेट रेपिड व ब्लीटज शतरंज में चेस इन लेकसिटी को 3 खिताब
अजमेर जिला शतरंज संघ की मेजबानी में आॅल राजपुताना शतरंज संघ के तत्वावधान में सम्पन्न हुई आॅल राजपुताना स्टेट रेपिड व ब्लीटज शतरंज प्रतियोगिता के लिए चेस इन लेकसिटी के शातिरों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 3 खिताबो पर अपना कब्जा जमाया।
अजमेर जिला शतरंज संघ की मेजबानी में आॅल राजपुताना शतरंज संघ के तत्वावधान में सम्पन्न हुई आॅल राजपुताना स्टेट रेपिड व ब्लीटज शतरंज प्रतियोगिता के लिए चेस इन लेकसिटी के शातिरों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 3 खिताबो पर अपना कब्जा जमाया।
अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि 14 से 15 अप्रेल तक हुई इस प्रतियोगिता मे ब्लीटज प्रतियोगिता मे चन्द्रजीत सिंह राजावत विजेता व अरूण कटारिया पाॅंचवे स्थान पर रहे वही रेपिड़ टूर्नामेंट मे लेकसिटी के एम.डी.एस. के भावेश पण्डियार व सेन्ट एन्थोनी स्कुल के अरूण कटारिया क्रमश: चौथा व आठवे स्थान पर रहे। सभी खिलाड़ियों को ट्रोफी व नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
रेल्वे के सुधाकर, आलोक स्कुल के नमन पोरवाल व लेकसिटी के भव्य गहलोत ने संतोषजनक प्रदर्शन करते हुए प्रथम बीस शातिरों मे स्थान बनाया। सभी खिलाड़ी प्रशिक्षक व सचिव चेस इन लेकसिटी विकास साहू के मार्गदर्शन मे हिस्सा लेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal