एमबी अस्पताल की झाड़ियों में मिली 3 वर्षीया मासूम बच्ची

एमबी अस्पताल की झाड़ियों में मिली 3 वर्षीया मासूम बच्ची

उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल परिसर के बगीचे में बीती एक मासूम बच्ची साड़ी के कपड़े में लपेटी हुई पाई गई। चाइल्ड लाइन समन्वयक विमला चौहान ने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार इस बच्ची को साड़ी के कपड़े में लपेट कर ऊपर से लच्छे से बॉंध कर अस्पताल परिसर के एक बगीचे में घनी झाडि़यों में कोई फैैक गया था।

 

एमबी अस्पताल की झाड़ियों में मिली 3 वर्षीया मासूम बच्ची

उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल परिसर के बगीचे में बीती एक मासूम बच्ची साड़ी के कपड़े में लपेटी हुई पाई गई। चाइल्ड लाइन समन्वयक विमला चौहान ने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार इस बच्ची को साड़ी के कपड़े में लपेट कर ऊपर से लच्छे से बॉंध कर अस्पताल परिसर के एक बगीचे में घनी झाडि़यों में कोई फैैक गया था।

बच्ची के रोने की आवाज़ सुन कर लोगों ने गार्ड पवन कुमार को बताया और गार्ड ने यह सूचना चाइल्ड लाइन को दी। चाइल्ड लाइन के टीम सदस्य वीरेन्द्र सिंह मौके पर गये तथा बच्ची को हाथीपोल थाने ले गए। मासूम शारीरिक एवं मानसिक रूप से काफी कमज़ोर लग रही थी। बच्ची को तुरन्त महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया तथा बाल कल्याण समीति के बी.के.गुप्ता को इस संबंध में सूचित किया।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

बच्ची ने गहरे नीले रंग का टी शर्ट तथा नारंगी फूलों वाला पाजामा पहन रखा है. बच्ची का रंग गेहुॅआ तथा बाल छोटे हैं। यदि किसी भी सज्जन को इस मासूम के सन्दर्भ में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त हो तो कृपया फ्री फोन सेवा 1098 अथवा चाईल्ड लाईन के कार्यालय नं. 0294-2453447 तथा मोबाईल नं. 8905671098 पर सूचित करें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal