geetanjali-udaipurtimes

30 शिक्षकों को मिला रोटरी द्रोणाचार्य सम्मान

रोटरी क्लब मेवाड़ व रोटरी क्लब उदय के साझेे में शनिवार को सौ फीट रोड़ स्थित अशोका पैलेस में रोटरी द्रोणाचार्य शिक्षक सम्मान आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के श्रेष्ठ 30 शिक्षकों को रोटरी द्रोणाचार्य सम्मान से सम्मानित किया गया।

 | 
30 शिक्षकों को मिला रोटरी द्रोणाचार्य सम्मान

रोटरी क्लब मेवाड़ व रोटरी क्लब उदय के साझेे में शनिवार को सौ फीट रोड़ स्थित अशोका पैलेस में रोटरी द्रोणाचार्य शिक्षक सम्मान आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के श्रेष्ठ 30 शिक्षकों को रोटरी द्रोणाचार्य सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा चौहान थी जबकि विशिष्ठ पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी एवं प्रान्तपाल मनोनीत रमेश चौधरी थे।

चौहान ने रोटरी सदस्यों का आव्हान किया कि वे अपना कुछ समय सरकारी विद्यालयों को दें ताकि उन विद्यालयों के बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिल सकें। राज्य सरकार ने प्रदेश के 12 जिलों में उत्कृष्ट प्रोजेक्ट लागू कर बच्चों को ई-लर्निंग केजरिये शिक्षा दी जा रही है।

निर्मल सिंघवी एवं रमेश चौधरी ने कहा कि रोटरी अन्तराषर््ट्रीय द्वारा वर्ष 2017 तक दक्षिण एशिया को निरक्षरता से मुक्त कराने के दिये गये लक्ष्य को रोटरी सदस्यों के सहयोग से ही पूर्ण किया जा सकेगा। इस अवसर पर प्रान्तीय लिट्रेसी कमेटी के चेयरमेन डॉ.लोकेश जैन ने रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के साक्षरता मिशन के बारें में विस्तार से जानकारी दी। समारोह को सहायक प्रान्तपाल डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में रोटरी क्लब मेवाड़ के अध्यक्ष अनिल मेहता ने जहंा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तितरड़ी को तो रोटरी क्लब उदय की अध्यक्ष डॉ.ऋतु वैष्णव ने मावली तहसील के मानमथारा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को हैप्पी स्कूल बनाने की घोषणा की।

रोटरी क्लब मेवाड़ के सचिव चेतनप्रकाश जैन एंव रोटरी क्लब उदय के सचिव मुकेश माधवानी ने बताया कि सम्मानित शिक्षकों को क्लबों की ओर से उपारना ओढ़ाकर,प्रशस्ति पत्र एंव स्मृतिचिन्ह प्रदानकर सम्मानित किया। समारोह में प्रियंका पालीवाल ने गीत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन मोनिका कोठारी ने किया। अनिल मेहता एवं डॉ. ऋतु वैष्णव ने द्रोणाचार्य शिक्षक समारोह के बारें में विस्तृत जानकारी दी। धन्यवाद चेतनप्रकाश जैन एवं मुकेश माधवानी ने ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal