22 स्कूलों के 300 छात्रों ने भाग लिया देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता में
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा बच्चों में देश भक्ति की भावना को जागृत रखने तथा देश के प्रति निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने के उद्देश्य से रोटरी बजाज भवन में देश भक्ति नृत्य प्रत
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा बच्चों में देश भक्ति की भावना को जागृत रखने तथा देश के प्रति निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने के उद्देश्य से रोटरी बजाज भवन में देश भक्ति नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया; जिसमें शहर के 22 स्कूलों के 300 छात्रों ने प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने बहुत उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ भाग लेते हुए देश भक्ति से ओत-प्रोत गीतों पर अपनी नृत्य प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीवी एवं सिने कलाकार अशोक बांठिया थे।
कार्यक्रम संयोजक डी.पी. धाकड ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस के पश्चात देश भक्ति कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य उन शहीदों को सच्ची श्रृद्धाजंली देना है, जिन्होने अपने प्राण न्यौछावर कर देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद करवाया है।
दो वर्गो में आयोजित प्रतियोगिता के प्रारम्भ में जूनियर वर्ग में दिगम्बर जैन बालिका विद्यालय के बच्चों ने देश रंगीला-रंगीला…., पायनियर पब्लिक स्कूल ने माँ तुझे सलाम…., तुलसी निकेतन रेजीडेशियन स्कूल ने रंग दे बसन्ती…. ,संत तरेसा स्कूल ने वन्दे मातरम…. इन्डों अमेरिकन स्कूल ने वन्दे मातरम सुजलाम सुफलाम श£ोक…., आलोक फतहपुरा ने माँ तुझे सलाम…., सेन्ट्रल एकेडमी से. 3 , डी.पी.एस. शोभागपुरा सहीत जूनियर वर्ग के बालक – बालिकाओं ने भी देश भक्ति गीतों पर अपनी उत्कृष्ठ प्रस्तुतियाँ दी। बच्चों की प्रस्तुतियाँ से सदन में बैठे सभी बच्चों ने तालियाँ की गडग़ड़ाहट के साथ प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया।
क्लब अध्यक्ष बी.एल.मेहता ने बताया कि सीनीयर वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सेंट पॉल सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल, द्वितीय पुरस्कार दिल्ली पब्लिक स्कूल, तृतीय पुरस्कार सेंट्रल एकेडमी, सेक्टर 3 एवं सांत्वना पुरस्कार द यूनिवर्सल स्कूल, फतहपुरा ने प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वितीय पुरस्कार सेंट्रल एकेडमी, सेक्टर 3, तृतीय पुरस्कार सेंट ऐंथोनी स्कूल, सेक्टर 4 एवं सांत्वना पुरस्कार इंडो अमेरिकन पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया।
उन्होने बताया कि अब प्रतिवर्ष रोटरी क्लब उदयपुर सभी त्यौहरों को बच्चों के साथ सेलिब्रेट करेगा। इस अवसर पर सचिव रो. सुरेन्द्र जैन, रो. नरेश बंसल, आशा जैन, अंजुला धाकड़, विजयलक्ष्मी बंसल, रश्मि गुप्ता आदि उपस्थित थे।
बी एल मेहता ने बताया कि 8 से 10 नवम्बर तक बी. एन. कॉलेज में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय होने वाले रोटरी मेले में पांच सौ से अधिक प्रतियोगियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जायेगा।
प्रतियोगिता के अन्त में सीनियर एवं जूनियर वर्ग में बेहतर प्रस्तुतियाँ देने वाले बच्चों को निर्णायक रोटरी क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता एवं सचिव सुरेन्द्र जैन द्वारा चयनित स्कूलों को पुरस्कृत किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal