जिले के 315 स्कूलों को पहले चरण में ऑनलाइन किया जाएगा


जिले के 315 स्कूलों को पहले चरण में ऑनलाइन किया जाएगा

जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने विषयाध्यापकों द्वारा नवी एवं दसवीं कक्षा के लिए उत्कृष्ट प्रश्न तैयार करने पर बधाई देते हुए कहा कि वे

 

जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने विषयाध्यापकों द्वारा नवी एवं दसवीं कक्षा के लिए उत्कृष्ट प्रश्न तैयार करने पर बधाई देते हुए कहा कि वे सरकारी स्कूलों में अध्ययन एवं नई गतिविधियों से शैक्षिक माहौल बनाएं ताकि अभिाभावक/छात्र आकर्षित हो सके।

जिला कलक्टर बुधवार को गोवर्धन विलास स्थित डाईट सभागार में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) द्वारा आयोजित संस्था प्रधानों एवं नोडल अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अध्यापक अपने विद्यालय में आने वाली कई समस्याओं को ग्रामवासियों एवं अभिभावकों से सम्पर्क कर छात्रों के हित में निर्णय कर सकता है।

उन्होंने नवी एवं दसवीं कक्षा के लिए विभिन्न विषय पर तैयार उत्कृष्ट प्रश्न तैयार करने पर बधाई दी। उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा संचालित लेब सहित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए जिला कलक्टर ने कहा कि टीम वहॉ जाकर अवलोकन करें।

इस पर श्क्षिा उपनिदेशक श्रीमती कृष्णा चौहान ने कहा कि चयनित दल शीघ्र ही जवाहर नवोदय विद्यालय जाकर प्रशिक्षण लेगा। जिला कलक्टर ने उदयपुर जिले में तैयार ‘प्रोजेक्ट’ उत्कर्ष के उत्साहजनक परिणामों को देखकर मुख्यमंत्री ने इसकी सराहना की है और इसे राज्यभर में शुरू करने जा रही है। उन्होंने जिले के 315 विद्यालयों में उपलब्ध कम्प्यूटर, विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के तहत कम्प्यूटर से ली जा रही सेवाओं की विभिन्न विद्यालयवार समीक्षा की और बंद पडे कम्प्यूटर को चालू कर उनमें ब्रॉड बैण्ड-डोंगल से चालू करने के निर्देश दिये। जिले में चयनित 6 नॉडल स्कूल सराडा, सलुम्बर, ऋषभदेव, डबोक, बावलवाडा एवं झाडोल के नॉडल अधिकारियों से भी उन्होंने जानकारी ली।

जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों को वितरित टेबलेट्स एवं लैपटॉप का भी सदुपयोग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में 315 माध्यमिक एवं 937 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर ठीक करवाकर सेवाएं शुरू की जाएगी।

बैठक में उपनिदेशक श्रीमती कृष्णा चौहान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कार्यशाला की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। आभार जिला शिक्षा अधिकारी ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिले भर के संस्था प्रधान/नॉडल अधिकारी एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अरविन्द कुमार आदि मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags