अरवानाह में 31 दिवसीय भव्य राखी मेला 1 से
हाथीपोल स्थित अरवानाह शोपिंग सेंटर में लगाया जाने वाला 31 दिवसीय राखी मेला 1 अगस्त से प्रारम्भ होगा। जिसमें विभिन्न प्रकार के उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे।
हाथीपोल स्थित अरवानाह शोपिंग सेंटर में लगाया जाने वाला 31 दिवसीय राखी मेला 1 अगस्त से प्रारम्भ होगा। जिसमें विभिन्न प्रकार के उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे।
मॉल के निदेशक हसन पालीवाला ने बताया कि राखी मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स भी लगाये जायेंगे जिसमें राखियों के अलावा साड़ी, ड्रेस, कुर्ती, ज्वेलरी, होम डेकोर, गिफ्ट्स, चॉक्लेट्स और भी बहुत सी वस्तुएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगी। प्रथम 10 ग्राहकों की बुकिंग पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अरवानाह में चल रही 65 से अधिक दुकानें और राखी के अवसर पर लगने वाली दुकाने ग्राहकों के लिए सोने पे सुहागा होगी। अरवानाह में 65 से अधिक दुकानों के अलावा पार्टी के लिए हॉल, 3 रेस्टोरेंट्स और कई तरह के खाने पीने की दुकानें भी संचालित है।
अरवानाह एक शोपिंग सेंटर है यानि एक ऐसी जगह जहाँ आप मनपसंद खरीदारी कर सकते हैे जिसमें एक शोपिंग मॉल की सारी सुविधाए भी है। यह उन उदयपुर वासियों को ध्यान मे रख कर बनाया गया हैं जो अपने व्यवसाय को धीरे-धीरे और कम से कम खर्चो के साथ बढ़ावा देना चाहते हैं। यह माॅल हाथीपोल बाजार मे आने वाले पर्यटकों को विभिन्न सुविधाए जैसे शौचालय, पीने का पानी, गाड़ियों की पार्किंग, खाने पीने की व्यवस्था आदि भी उपलब्ध कराता है। स्मार्ट सिटी को बढ़ावा देते हुए अरवानाह उदयपुर शहर को अपना योगदान हर तरह से दे रहा है।
राखी मेले के खास अवसर पर आपको इसका हिस्सा बनने का एक अवसर मिल रहा है। स्टॉल बुकिंग के लिए 9680193111 पर संपर्क करे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal