31वीं राष्ट्रीय अण्डर-7 शतरंज प्रतियोगिता
विजयवाड़ा आन्ध्रप्रदेश में सम्पन्न हुई 31 वीं राष्ट्रीय अण्डर-7 शतरंज प्रतियोगिता में आॅल राजपूताना शतरंज सघ के नन्हे शातिरों ने शानदार प्रदर्शन किया।
विजयवाड़ा आन्ध्रप्रदेश में सम्पन्न हुई 31 वीं राष्ट्रीय अण्डर-7 शतरंज प्रतियोगिता में आॅल राजपूताना शतरंज सघ के नन्हे शातिरों ने शानदार प्रदर्शन किया।
आॅल राजपूताना शतरंज सघ के अध्यक्ष अजय अजमेरा ने बताया कि टीम प्रभारी, प्रशिक्षक व मेनेजर राजेन्द्र तेली (अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक व फीडे इंस्ट्रक्टर) के मार्गदर्शन में उदयपुर के शातिरों मे कृषा जोधावत ने 6.5 अंक, मितांश साहू ने 6.0 अंक, प्रवर्धमन सिंह ने 4.5 अंक, जेनिल परमार ने 4.0 अंक, तमन्ना गुप्ता व पूर्वा नेणावा 3.5 अंक, गर्व जोधावत, अनीरूद्ध साहू 3.0 अंक बनाकर साथ ही जोधपुर के आदित्य मदेरणा 6.0 अंक व नव्या राठी 5.5 अंक बनाकर प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम 100 स्थानों में कृषा जोधावत 40वाॅ, नव्या राठी 59वाॅ, आदित्य मदेरणा 80वाॅ, मितांश साहू 83वाॅ स्थान हांसिल किया। इस अवसर पर आॅल राजपूताना शतरंज सघ की ओर से सभी खिलाड़ीयों को बधाई प्रेषित की गयी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal