शिक्षक सम्मान से 32 शिक्षिकाएं हुई सम्मानित
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में इनरव्हील क्लब उदयपुर की ओर से रानी रोड स्थित रोटरी बजाज भवन में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने वाली 32 शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में इनरव्हील क्लब उदयपुर की ओर से रानी रोड स्थित रोटरी बजाज भवन में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने वाली 32 शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।
क्लब अध्यक्ष शीला तलेसरा ने बताया कि सभी सम्मानित शिक्षिकाओं को श्रीफल, शाॅल, एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणपति वन्दना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। समारोह में क्लब की 70 सदस्याएं उपस्थित थीं।
सचिव देविका सिंघवी ने बताया कि सम्मानित होने वाले शिक्षकों में श्रीमती सुशीला भानावत, श्रीमती किरण पोखरना, डाॅ़ शबनम चतुर्वेदी, श्रीमती विजयलक्ष्मी पोरवाल, श्रीमती विद्यावती मेहता, श्रीमती रेणु कोठारी, श्रीमती लीलावती कोठारी श्रीमती हेमलता कुमावत, श्रीमती स्नेहलता मोगरा, श्रीमती गिरिजा नाहर, श्रीमती शशिकला सोडानी, श्रीमती सोनल जडेजा, श्रीमती इलायची जैन, एलिस जोंस, श्रीमती शरन काला, डाॅ़ विजयलक्ष्मी दवे, तोषी सुखववाल, श्रीमती कान्ता माण्डावत, श्रीमती साधना मेहता, श्रीमती अनुपमा चोरड़िया, श्रीमती हेमलता आमेटा, श्रीमती गरिमा शक्तावत, श्रीमती इन्दु के. जैन, श्रीमती मलिका पाली के साथ ही श्रीमती नीता ललवानी, पप्पू कलाल, कमलेन्द्रसिंह राणावत, राजेश गुड़सानी, भवेश माहेश्वरी, ममता डीडवनिया, शशिबाला सोडानी एवं श्रीमती किरण पोखरना को सम्मानित किया गया।
समारोह का संचालन अनुपमा खमेसरा ने किया। सम्मान समारोह के बाद सभी शिक्षकों के साथ क्लब की सदस्याओं ने पौधारोपण किया। उपाध्यक्ष आशा कुणावत, रेखा भाणावत एवं अरूणाा जावरिया सितम्बर माह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समन्वयक थी। जिनके नेतृत्व में यह कार्य आयोजित किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal