गणतंत्र दिवस पर उल्लेखनीय सेवाओं के लिए होगा 36 जनों का सम्मान


गणतंत्र दिवस पर उल्लेखनीय सेवाओं के लिए होगा 36 जनों का सम्मान

गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा उल्लेखनीय सेवा करने पर 36 जनों को प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया जायेगा।

 

गणतंत्र दिवस पर उल्लेखनीय सेवाओं के लिए होगा 36 जनों का सम्मानगणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा उल्लेखनीय सेवा करने पर 36 जनों को प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया जायेगा।

जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने बताया कि राजकीय कार्य पूर्ण निष्ठा से सम्पादित करने हेतु अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद हर्ष सावनसुखा को सम्मानित किया जायेगा। सब.लै. श्ैालैजा राणावत द्वारा सह अधिकारी प्रशिक्षण में बेस्ट ऑलराउण्डर प्रशिक्षु ग्रेड-ए तथा परेड कमाण्डर राष्ट्रीय स्तर पर गौरव प्राप्त करने पर, हर्ष कल्याणी को वर्ष 2013 में आयोजित पश्चिमी भारत विज्ञान मेला में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त करने, विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित खण्ड स्तरीय विज्ञान मॉडल एवं टीचिंग एड प्रतियोगिता 2013 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर, अशोक कुमार लोढ़ा को 50 बार स्वयं रक्तदान करने व 7000 लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर नियमित रक्तदान करवाने, 96 जनों को मरणोपरान्त नेत्रादान करने व 7 देहदानियों को प्रेरित कर संकल्प पत्रा भरवाने एवं 19 वर्षो  से ग्रामीण क्षेत्रों में राजकीय सेवा के उपरान्त सामाजिक सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने पर पुरस्कृत किया जायेगा। इसके अतिरिक्त खेल-कूद में सृष्टि पिंपलकर को जोधपुर में आयोजित 58वीं राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता 2013-14 में तैराकी चेम्पियनशिप में 03 गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर, खुशबू गुर्जर द्वारा 58वीं राष्ट्रीय स्तर बास्केटबाल प्रतियोगिता में कांस्य पदक व 58 वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल व 59 वीं राष्ट्रीय स्तर बॉस्केटबाल प्रतियोगिता में चयनित होने पर चांदनी गौड़ को पाली में आयोजित राजस्थान राज्य  कुश्ती प्रतियोगिता 2013 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया जायेगा। कृषि के क्षेत्रा में कृषि पर्यवेक्षक मदन लाल माहेश्वरी को पिछले तीन वर्षों से पंचायत समिति थामाला के कृषकों को उन्नत खेती हेतु प्रेरित कर पंचायत समिति के विकास में योगदान देने व अपने कार्य का कुशलता पूर्वक सम्पादन करने पर पुरस्कृत किया जायेगा।मनु सिंघल द्वारा पिछले दो वर्षों से लगातार प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 58वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जोधपुर में तीन स्वर्ण पदक प्राप्त करने के साथ ही राष्ट्रीय विद्यालयी प्रतियोगिता 2012-13 में भाग लेने पर, आदित्य शेखावत द्वारा 7वीं सीनियर राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता 65 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार डॉ. शोभालाल औदीच्य को आदिवासी जनजाति क्षेत्रा व शहरी क्षेत्रा में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति द्वारा जनजन को लाभ पहंुचाने, दिव्यांश सोनी को अखिल भारतीय पावल लिफ्टिंग प्रतियोगिता वर्ष 2013 में रजत पदक प्राप्त करने, राहुल कुमावत को एकल साइकिल यात्राी होकर चैन्नई से नई दिल्ली तक 3100 किमी यात्रा कर उदयपुर शहर का गौरव बढ़ाने, शिवसिंह को वर्षा जनसंरक्षण हेतु छत के पानी को पाइप के माध्यम से टैंक व जमीन में डालकर नलकूप रिचार्ज कर पानी की कठोरता खत्म करने व आमजन को प्रेरति करने पर, अहमद नूर छीपा द्वारा विगत 9 वर्षों से निरंतर बैंकों से राजकीय लेखा समय पर प्राप्त कर अपना कार्य निष्पादित करने पर, ओमप्रकाश भट्ट द्वारा प्रदत्त प्रशासनिक कार्यों का पूर्ण निष्ठा व लगन  से निस्तारण करने पर सम्मानित किया जायेगा।

इसी तरह कनिका हड़पावत द्वारा एथलेटिक राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर, प्रतीक कुमार सिंह को राइफल शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक प्राप्त करने पर, पुस्तकालय अध्यक्ष राबाउमावि सुन्दवास किरण पोखरना को विद्यालय की छात्रा को गाइड प्रवृत्ति में राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित करवाने पर, राजेन्द्र श्रीमाली को वन्य प्राणी को रेस्क्यू कर पुनर्वासित करने, नवयुवक मंडल के विजय सिंह राव को किशोर स्वास्थ्य विकास, पर्यावरण जागरूकता, मतदाता एवं एड्स जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने पर, भगवती लाल को विधानसभा आमुचनाव में सराहनीय कार्य कर समस्त प्रकार की वसूली का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि शिवरतन सिंह जेतावत को हनुमानगढ़ में आयोजित 26वीं  जूनियर राजस्थान स्टेट सॉफ्टबॉल चेम्पियनशिप 2013 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर, मिहीर सोनी को वन विकास व वनसुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने पर, भंवरलाल आमेटा को निरंतर स्वाधीनता दिवस व गणतंत्रा दिवस पर अपनी सराहनीय सेवायें देने पर, शम्भूराम गरासिया को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने पर,  जल ग्रहण कमेटी के अध्यक्ष भंवर सिंह को चारागाह विकास में उत्कृष्ट कार्य हेतु, महिला स्वास्थ्यकर्ता एम.के.ललिता का नसबन्दी के क्षेत्रा में 230 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने पर, वरिष्ठ लिपिक मोहनलाल स्वर्णकार को विधानसभा 2013 में समस्त कार्य प्रभावी रूप से सम्पन्न करने पर, वरिष्ठ लिपिक गिरिजाशंकर चौबीसा द्वारा प्रशासनिक कार्य पूर्ण निष्ठा व तत्परता से सम्पन्न किये जाने पर, सफाईकर्मी नगर निगम विमला नामा को निष्ठापूर्वक कार्य करने पर, डॉ. शरद अरोड़ा को एनिमल बर्थ कन्ट्रोल कार्यक्रम को सफलतापूर्वक चलाए जाने पर, श्रीमती राजेश त्यागी द्वारा समेकित बाल विकास सेवा कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर एवं पत्राकारिता क्षेत्रा में उल्लेखनीय कार्य करने पर आत्मा की ज्वाला के संवाददाता अनिल कुमार जैन व ईटीवी संवाददाता अविनाश जगनावत को सम्मानित किया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags